छिंदवाड़ा/चौरई::- चौरई थाना अंतर्गत हिवराखेड़ी चौकी में पदस्थ हीरालाल आम्रवंशी की हुई पदोन्नति बने ए एस आई


     छिंदवाड़ा

चौरई थाना अंतर्गत हिवराखेड़ी चौकी में पदस्थ हीरालाल आम्रवंशी की हुई पदोन्नति बने ए एस आई



आलोचना न्यूज चौरई :-- चौरई थाना


अंर्तगत आने वाली चौकी हिवरखेड़ी में पदस्थ रहे  हीरालाल अमरवंशी जो कि आरक्षक के पद पर करीब   2 वर्ष से अधिक पदस्थ रहे जिनका हिवरखेड़ी चौकी  के अंतर्गत आने वाले आस पास के लोगो के साथ अच्छा व्यवहार किया एवं जनता का प्यार और स्नहे के   बाद आज दिनांक 10-3-2021 को थाना प्रभारी शशि विश्कर्मा ,तहसीलदार रायसिंह कुशराम,नयाब तहसीलदार गीता रागड़ाले, चौकी प्रभारी पीसी राठी, जनपद पंचायत CEO जे एस ठेपे,नगर पालिका चौरई भरत गजबे , जी की उपस्थिति में स्टार लगकर ASI के पद पर पदस्थ कर स्थानातरण का नरसिहपुर जिला में  पहुचाया जा रहा है


चौरई से संकराम वर्मा की रिपोर्ट

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल