छिंदवाड़ा/चौरई::- आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत आंशिक संशोधन के साथ जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू

▪️ ❇️आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत आंशिक संशोधन के साथ जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू ▪️❇️29 मार्च को होली "मेरी होली-मेरे घर" की थीम पर सांकेतिक रूप से मनायें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चौरई ओमप्रकाश सनोडिया =================================== ❇️ चौरई:::-शासन द्वारा प्रदेश में कोविड-19 की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी और होली, शब-ए-बारात, ईस्टर व ईद उल फितर के दृष्टिगत 22 एवं 24 मार्च को जारी नवीन दिशा* निर्देशों के तारतम्य में शान्ति समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आधार पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुये दण्ड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा-144 में प्रदत्त शक्तियों के तहत छिन्दवाड़ा जिले की सभी राजस्व सीमाओं में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिये गये हैं । यह आदेश आम जनता को सम्बोधित है और एक पक्षीय पारित किया गया है । प्रतिबंधित गतिविधियों के उल्लंघन किये जाने वाले व्यक्ति के विरूध्द भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । अनुविभा...