छिंदवाड़ा/चौरई::- खूटपिपरिया में हुआ नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। नेत्रों को ज्योति प्रदान करना पुण्य का कार्य -





खूटपिपरिया में हुआ नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
नेत्रों को ज्योति प्रदान करना पुण्य का कार्य -

आलोचना न्यूज़ चौरई - नेत्रों को ज्योति प्रदान करना सर्वोत्तम कार्य एवं पुण्य का कार्य है। नेत्रों के अभाव में जगत शून्य मालूम होता है धन के अभाव में निर्धन,असहाय आदि वर्ग के लोग अपने नेत्रों का आपरेशन नहीं करा पाते थे ऐसे लोगों के लिए नेत्र शिविर का आयोजन करना सराहनीय और अनुकरणीय है। ऐसे शिविर के माध्यम से गरीब वर्ग के मरीजों को बेहतर इलाज मिलता है। आपके प्रयास से किसी की नेत्र ज्योति हमेशा बनी रहे, इससे बड़ी ओर क्या बात हो सकती हैं ऐसे पुनीत आयोजन होते रहना चाहिए उक्त बाते कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व पूर्व विधायक पं रमेश दुबे जी ने नेत्र शिविर में कही।*

*जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी जी के संयोजन में शुक्रवार को ग्राम खूट पिपरिया में नेत्र शिविर लगाया गया। उन्होंने बताया की संस्था द्वारा मरीजों का नेत्र परीक्षण किया जाएगा। इस दौरान कैंप में आए 150 मरीजों की आंखो की जांच की गई। वहीं मोतियाबिंद से पीड़ित 25 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया है जो ऑपरेशन लायंस अस्पताल में निशुल्क होंगे। मरीजों को आने-जाने, भोजन, लैंस, खाना, रहना और दवाइयां निशुल्क दी जाएगी।*


*कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष राधेश्याम रघुवंशी,भाजपा वरिष्ठ नेता बिस्सु पटेल,लखन पटेल,शिवराम चौरसिया,अनिल रघुवंशी,बनवारी माहोरे,मुन्ना चौरसिया,सारंग रघुवंशी,नीरज रघुवंशी,रोहिणी जांघेला,योगेश सोलंकी,इंद्रपाल वर्मा,गिरजानंद सनोडीया,जितेंद्र निवारे,संदेश जैन,मुकेश वर्मा,गंगाधर वर्मा,बिजनारायण वर्मा,शोभित साहू  रूपनारायण नामदेव (सचिव) विजय वर्मा (सह सचिव)समेत आयोजन समिति सदस्यगण,मातृशक्ति,कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल