छिंदवाड़ा/चौरई::-मामूली विवाद के कारण कर दी मित्र की हत्या।।




।।मामूली विवाद के कारण कर दी मित्र की हत्या।।


आलोचना न्यूज़ चौरई :-- शराब पीने के बाद दोनों मित्रों के  बीच मे विवाद हो गया बाद इतनी बढ़ गई कि युवक ने अपने मित्र को पुलिया में उलटा लटका कर हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है

चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने बताया कि 27 जनवरी के दोपहर 12 बजे लगभग ग्राम खुटपिपरिया निवासी सुबोध खेत मे पानी बगने गया था  ओर वापस नही आया दूसरे दिन उसका शव राजलवाड़ी के पास पुलिया के पास मिला पुलिस मामले जुड़ गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गर्दन मुड़ने से मौत का करना लगा  पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तो पता चल की राजलवाड़ी निवासी रघुवीर पिता रेखनलाल उम्र 40 वर्ष के साथ अंतिम बार देखा गया था  इस पर पुलिस ने रघुवीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की  बताया कि 27 जनवरी को दोनों साथ में शराब पिया फिर   शाम को भी दोनों ने शराब पिया इसी बीच शाम को सुबोध  ने रघुवीर  के घर पर सोने की जिद्द करने लगा दोनो के बीच विवाद हुआ तो रघुवीर ने सुबोध के पैर पकड़ कर पुलिया  में अधिक समय तक उल्टा लटका दिया जिससे गर्दन  दबने से  सुबोध की मौत हो गई पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर रघुवीर को जेल भेज दिया गया।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल