छिंदवाड़ा/चौरई::- अखिल कतिया समाज बहुउद्देशीय संस्था (राष्ट्रीय कतिया समाज संगठन) के पदाधिकारियों की चौरई में बैठक संपन्न

 आलोचना न्यूज़ चौरई::- अखिल कतिया समाज बहुद्देशीय संस्था (राष्ट्रीय कतिया समाज संगठन )  के पदाधिकारियों की अहम बैठक   जिला युवा ईकाई  के जिलाध्यक्ष  माननीय सनत बेलवंशी  के नेत्रत्व  में चौरई,  जिला छिन्दवाडा के तारण तरण जैन धर्मशालामें  में दिनांक:- 31 जनवरी 2021 दिन:- रविवार  को संपन्न हुई।

बैठक में शामिल होने पहुंचे



समाज, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  माननीय श्री सुखनन्दन जावरे, प्रांतीय  अध्यक्ष माननीय श्री राकेश नागेश,  माननीय कृष्ण कुमार खोबरे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, माननीय मनोज जोहरे राष्ट्रीय लेखाकार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष माननीय पंचमहाल मानेश्वर सिवनी से पुलिस उप निरीक्षक माननीय जितेन्द्र गढ़वाल वेंकट आम्रवंशी हीरालाल बेलवंशी बी, एल नाग धर्मदास आरसे हरीश बेलवंशी दीपक सिंगोतिया ए के डोंगरे रमेश जावरे कृपाल नायक मोहन चंचल राकेश बारसिया सुरेश गढ़वाल सुनील ब्रम्हे चेतनलाल नागेश कृपाराम नागवंशी,छपारा से माननीय मनोज शिवे  एवं साथी गण सहित सभी सामाजिक-बन्धू का  स्वागत किया गया तथा बैठक का शुभारंभ अपने समाज के इष्ट संत शिरोमणि भूराभगत जी की पूजन, माल्यापर्ण, कतियाध्वज ध्वजारोहण कर  किया गया।

बैठक सदस्यों व पदाधिकारियों  के बीच परिचय के साथ  प्रारंभ किया  गया।  इस बैठक में सामाज उत्थान,समाजिक एकजुटता और समाज के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने  सामाजिक भवन परिचय सम्मेलन करने, , सामाजिक सरोकार को लेकर चर्चा हुई साथ ही अखिल कतिया समाज बहुद्देशीय संस्था राष्ट्रीय कतिया समाज संगठन के जिला युवा ईकाई में  नियुक्तियां कर  समाज के जिला  युवाओं की  नियुक्ति प्रमाण पत्र माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुखनन्दन जावरे प्रांतीय अध्यक्ष माननीय राकेश नागेश एवं पदाधिकारीयों बैठक में उपस्थित अतिथिगण, माननीय  सामाजिक स्वजनों के द्वारा  दिया गया ।  जिनमे  धनंजय नागोत्रा जिला कोषाध्यक्ष एवं समन्वयक अंकित बेलवंशी जिला प्रवक्ता भीम नागवंशी जिला महामंत्री रघुवीर बेलवंशी चौरई ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र नागवंशी बिछुआ ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सींगोतिया सामाजिक कार्यक्रम प्रभारी कैलाश शिववंशी चौरई नगर अध्यक्ष नरेश जावरे समसवाडा क्षेत्रीय अध्यक्ष पप्पू राकेशिया ग्राम अध्यक्ष सीदप सुनील सिंगारे ग्राम अध्यक्ष महगौरा अनिल ढाकरे ब्लॉक सचिव बबलेश सह सचिव  रंजीत बारासिया ग्राम अध्यक्ष कुंडा समिति की नियुक्त किया गया श्री धरम सिंह शिववेदी जी समसवाड़ा को जिला मीडिया प्रभारी  छिन्दवाड़ा,  नियुक्त किया गया ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री सुखनन्दन जी जावरे ने बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के  विकास के लिए आर्थिक, सामाजिक, राजनितिक दृष्टि से पिछड़े हुए लोंगों के उत्थान के लिए संगठित होकर समाज के हित के लिए आगे आना होगा तभी समाज का विकास संभव है।  माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष,प्रांतीय अध्यक्ष, संत भूराभगत कतिया समाज जुन्नारदेव द्वारा सामाजिक भवन, परिचय सम्मेलन,  शिक्षा,रोजगार पर चर्चा की गई ।

बैठक में अखिल कतिया समाज बहुद्देशीय संस्था एवं संत भूराभगत कतिया समाज जुन्नारदेव के पदाधिकारी  चौरई, अमरवाड़ा, छिन्दवाड़ा, परासिया, सिवनी  छपारा  से सामाजिक बन्धु उपस्थित हुए ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल