संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छिंदवाड़ा/चौरई::- खूटपिपरिया में हुआ नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। नेत्रों को ज्योति प्रदान करना पुण्य का कार्य -

चित्र
खूटपिपरिया में हुआ नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। नेत्रों को ज्योति प्रदान करना पुण्य का कार्य - आलोचना न्यूज़ चौरई - नेत्रों को ज्योति प्रदान करना सर्वोत्तम कार्य एवं पुण्य का कार्य है। नेत्रों के अभाव में जगत शून्य मालूम होता है धन के अभाव में निर्धन,असहाय आदि वर्ग के लोग अपने नेत्रों का आपरेशन नहीं करा पाते थे ऐसे लोगों के लिए नेत्र शिविर का आयोजन करना सराहनीय और अनुकरणीय है। ऐसे शिविर के माध्यम से गरीब वर्ग के मरीजों को बेहतर इलाज मिलता है। आपके प्रयास से किसी की नेत्र ज्योति हमेशा बनी रहे, इससे बड़ी ओर क्या बात हो सकती हैं ऐसे पुनीत आयोजन होते रहना चाहिए उक्त बाते कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व पूर्व विधायक पं रमेश दुबे जी ने नेत्र शिविर में कही।* *जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी जी के संयोजन में शुक्रवार को ग्राम खूट पिपरिया में नेत्र शिविर लगाया गया। उन्होंने बताया की संस्था द्वारा मरीजों का नेत्र परीक्षण किया जाएगा। इस दौरान कैंप में आए 150 मरीजों की आंखो की जांच की गई। वहीं मोतियाबिंद से पीड़ित 25 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया है जो ऑपरेशन लायंस अस्पताल में निश...

छिंदवाड़ा/चाँद::- इंद्रा कालोनी चांद से शासकीय महाविद्यालय तक पक्का रोड निर्माण के लिए छात्राओं ने सौंपा ज्ञापन ।

चित्र
। ।इंद्रा कालोनी चांद से शासकीय महाविद्यालय तक पक्का रोड निर्माण कार्य हेतु  सोपा ज्ञापन।।  छिंदवाड़ा/चौरई /चाँद  :--  इंद्रा कॉलोनी चांद से शासकीय महाविद्यालय तक पक्का रोड़ निर्माण हेतु छात्रों के द्वारा सौंपा गया तहसीलदार महोदय ने नाम ज्ञापन शासकीय महाविद्यालय चांद में आने जाने के लिए कच्चा  रास्ता है जिससे कि आने जाने से छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है एवं जून-जुलाई में बारिश के कारण शासकीय महाविद्यालय में आने जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो  जाता है जिससे छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होती है जिसको लेकर आज शासकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा चांद तहसीलदार महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया एवं जल्द से जल्द रोड निर्माण का आग्रह किया चौरई से संकराम वर्मा की रिपोर्

छिंदवाड़ा चौरई::-- महिला से बुरी नियत से छेड़छाड़ कर कुल्हाड़ी से मारपीट करने वाले आरोपियों को न्यायालय ने 1 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई

चित्र
  महिला से बुरी नियत से छेड़छाड़ कर  कुल्हाड़ी से मारपीट करने वाले आरोपियों को न्यायालय ने  1 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई    आलोचना न्यूज़ चौरई: माननीय न्यायालय श्रीमती पुष्पा   तिलगाम न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चौरई न्यायालय द्वारा प्रकरण क्रमांक 861/13, अपराध क्रमांक 460/13 थाना  चौरई के आरोपी  रामक्रेश उर्फ भुक्कम  वर्मा पिता  धन्ना लाल वर्मा 47 वर्ष  को धारा 354 भा द वि में 1 वर्ष का सश्रम कारावास  एवं धारा 324 भादवी में छह माह का कारावास एवं ₹2000 अर्थदंड से  एवं  सरला बाई पति रामक्रेश उर्फ भुक्कम वर्मा 32 वर्ष   को धारा 324 भा द वि में 6 माह का कारावास एवं ₹100 0 अर्थदंड से दंडित किया|  दोनों  पति पत्नी  ग्राम धनोरा के निवासी   है|   अर्थदंड की राशि में से  प्रार्थीया को ₹1000  क्षतिपूर्ति राशि देने के आदेश हुए। प्रकरण में मध्यप्रदेश शासन की ओर से प्रवीण कुमार मर्सकोले सहायक जिला अभियोजन अधिकारी के द्वारा पैरवी की गई।    घटना दिनांक 19...

छिंदवाड़ा/चौरई::-मामूली विवाद के कारण कर दी मित्र की हत्या।।

चित्र
।। मामूली विवाद के कारण कर दी मित्र की हत्या।। आलोचना न्यूज़ चौरई :-- शराब पीने के बाद दोनों मित्रों के  बीच मे विवाद हो गया बाद इतनी बढ़ गई कि युवक ने अपने मित्र को पुलिया में उलटा लटका कर हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने बताया कि 27 जनवरी के दोपहर 12 बजे लगभग ग्राम खुटपिपरिया निवासी सुबोध खेत मे पानी बगने गया था  ओर वापस नही आया दूसरे दिन उसका शव राजलवाड़ी के पास पुलिया के पास मिला पुलिस मामले जुड़ गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गर्दन मुड़ने से मौत का करना लगा  पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तो पता चल की राजलवाड़ी निवासी रघुवीर पिता रेखनलाल उम्र 40 वर्ष के साथ अंतिम बार देखा गया था  इस पर पुलिस ने रघुवीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की  बताया कि 27 जनवरी को दोनों साथ में शराब पिया फिर   शाम को भी दोनों ने शराब पिया इसी बीच शाम को सुबोध  ने रघुवीर  के घर पर सोने की जिद्द करने लगा दोनो के बीच विवाद हुआ तो रघुवीर ने सुबोध के पैर पकड़ कर पुलिया  में अधिक समय तक उल्टा लटका दिया जिससे ...

छिंदवाड़ा/चौरई::- श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह जुटाने रामसेवकों की टोलियों के साथ निकले पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे जी।

चित्र
  श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान का हुआ शुभारंभ। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह जुटाने रामसेवकों की टोलियों के साथ निकले पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे जी। राम काज किन्हें बिनु मोहि कहा विश्राम - पंडित रमेश दुबे जी आलोचना न्यूज़ चौरई - अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत हो गई है। श्रीराम मंदिर निर्माण महासम्पर्क अभियान समिति के रामभक्तो की टोलिया के साथ पूर्व विधायक श्री दुबे जी बुधवार को कृषि उपज मंडी चौरई पहुंचे। लोगो ने रामसेवकों का स्वागत किया।रामसेवको ने श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण राशि एकत्रित कर दानदाताओ को राम मंदिर निर्माण पुस्तिका भेट की। *पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे जी ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है जो गौरव की बात है। राम काज किन्हें बिनु मोहि कहा विश्राम!यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे सामने भव्य श्री राम मंदिर निर्माण हो रहा है श्रीराम मंदिर जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महासम्पर्क अभियान समिति चौरई के तत्वाधान में बनी रामसेवकों की टोलियां समर्पण निधि एकत्रित करने के लिए लोगों के द्वार द्वार ...

छिंदवाड़ा/चौरई::- अखिल कतिया समाज बहुउद्देशीय संस्था (राष्ट्रीय कतिया समाज संगठन) के पदाधिकारियों की चौरई में बैठक संपन्न

चित्र
  आलोचना न्यूज़ चौरई::-   अखिल कतिया समाज बहुद्देशीय संस्था (राष्ट्रीय कतिया समाज संगठन )  के पदाधिकारियों की अहम बैठक   जिला युवा ईकाई  के जिलाध्यक्ष  माननीय सनत बेलवंशी  के नेत्रत्व  में चौरई,  जिला छिन्दवाडा के तारण तरण जैन धर्मशालामें  में दिनांक:- 31 जनवरी 2021 दिन:- रविवार  को संपन्न हुई। बैठक में शामिल होने पहुंचे समाज, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  माननीय श्री सुखनन्दन जावरे, प्रांतीय  अध्यक्ष माननीय श्री राकेश नागेश,  माननीय कृष्ण कुमार खोबरे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, माननीय मनोज जोहरे राष्ट्रीय लेखाकार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष माननीय पंचमहाल मानेश्वर सिवनी से पुलिस उप निरीक्षक माननीय जितेन्द्र गढ़वाल वेंकट आम्रवंशी हीरालाल बेलवंशी बी, एल नाग धर्मदास आरसे हरीश बेलवंशी दीपक सिंगोतिया ए के डोंगरे रमेश जावरे कृपाल नायक मोहन चंचल राकेश बारसिया सुरेश गढ़वाल सुनील ब्रम्हे चेतनलाल नागेश कृपाराम नागवंशी,छपारा से माननीय मनोज शिवे  एवं साथी गण सहित सभी सामाजिक-बन्धू का  स्वागत किया गया तथा बैठक का शुभारंभ अपने समाज...