सतपुड़ा लाॅ काॅलेज के छात्र -छात्राओं ने सौंपा ज्ञापन




सतपुड़ा लाॅ काॅलेज के छात्र -छात्राओं ने सौंपा ज्ञापन 


छिन्दवाड़ा:- सतपुड़ा लाॅ काॅलेज के छात्र - छात्राओं ने सुश्री अनुसुईया उइके राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम का ज्ञापन केन्द्र सरकार द्वारा शासकीय अधिवक्ता नियुक्त सत्येन्द्र ठाकुर को ज्ञापन सौंपा एवं सागर यूनिवर्सिटी के कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया । पूर्व में कोरोना महामारी को देखते हुये शासन द्वारा कालेज के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन की घोषणा की गई थी एवं सभी यूनिवर्सिटी एवं काॅलेजो में जनरल प्रमोशन दिया जा चुका है लेकिन डाॅ. हरिसिंग गौर यूनिवर्सिटी , सागर द्वारा जनरल प्रमोशन के नाम पर विद्यार्थियों को भ्रमित  कर  अब अचानक परीक्षा का आयोजन करने की घोषणा सागर यूनिवर्सिटी द्वारा की गयी हैं।  जिससे छात्रों में आक्रोश व्याप्त हैं। यदि यूनिवर्सिटी को परीक्षा ही आयोजित करना था तो पहले ही परीक्षा ले ली जानी चाहिये कि चूंकि अब पुराना सत्र समाप्त हो चुका हैं एवं नया सत्र प्रारंभ हो चुका हैं। ऐसी स्थिति में पुराने सत्र की परीक्षा ली जायेगी तो तीन वर्ष की डिग्री 4 से 5 वर्ष की हो जायेगी । ऐसे में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। इसी के तहत छात्रों ने मांग की हैं कि जल्द से जल्द जनरल प्रमोशन दिया जायें एवं नयी कक्षाओं के पेपर का आयोजन किया जायें अन्यथा छात्र- छात्राओं द्वारा आगामी दिनों उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होना पडे़गा । ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से निक्की तिवारी ,बृजेश चैरिया ,सुभाष वर्मा ,शुभम् जैन ,अक्षय ठाकुर ,आदित्य जैन ,धर्मेन्द्र पाल ,हेमराज वर्मा ,हिमानी साहू ,गौतम भार्गव ,धीरेन्द्र सिंह ,राधा राय ,कृष्णा वर्मा ,अभिनव आदि छात्र -छात्राऐं उपस्थित थी । 


दिनांक: 04.01.2021 निक्की तिवारी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल