चौरई :--राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा चौरई जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश राष्ट्रीय लोधी युवक युवती परिचय सम्मेलन चौरई का हुआ आयोजन*

 छिंदवाड़ा


चौरई :--राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा चौरई जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश राष्ट्रीय लोधी युवक युवती परिचय सम्मेलन चौरई का हुआ आयोजन




राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा के द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन चौरई चांद बिछुआ अमरवाड़ा सौसर पांढुर्ना समस्त छिंदवाड़ा जिले समेत सिवनी बालाघाट जबलपुर मंडला नरसिंहपुर बैतूल वा अन्य जिले से आए हुए लगभग 4000से 4500 स्वजाती बंधुओं की इस कार्यक्रम में उपस्थिति हुई सभी युवक युवती मैं आए तभी युवक-युवती लगभग 220 से अधिक इस कार्यक्रम में युवक-युवतियों का पंजीयन हुआ

जिसमें दूरदराज से आए युवक युवती पर व उनके परिजनों के लिए उत्तम ठहरने की व्यवस्था अन्नपूर्णा मैरिज लॉन में साथी भोजन व्यवस्था का भी प्रबंध राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा के द्वारा किया गया साथ ही इस कार्यक्रम में आए सभी गणमान्य मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा आदरणीय अशोक लाल वर्मा जी जेएल वर्मा जी हरिओम वर्मा जी गुलाबचंद लोधी जी विनायक पटेल जी इंद्रपाल वर्मा जी रघुवीर वर्मा जी प्रेम पटेल जी विजय वर्मा जी सुखदेव जमीला जी विष्णु प्रसाद वर्मा जी वासुदेव रंगीला जी संतोष वर्मा जी मान सिंह पटेल जी जेपी वर्मा अधिकारी कर्मचारी संघ अध्यक्ष गंगा राम वर्मा जी अजय पटेल जी बाबूलाल वर्मा जी अंकित वर्मा जी जिला संयोजक सोशल मीडिया प्रभारी विजय पटेल जी अधिवक्ता श्री कृष्ण वर्मा जी कर अब्दुल श्रीमती नीता वर्मा जी राजाराम वर्मा जी दिलीप वर्मा जी मुकेश वर्मा जी आशीष वर्मा जी बलवान पटेल बांका कुटिया व अन्य सो जाति गणमान्य नागरिक बंधु उपस्थित हुए

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल