छिंदवाड़ा/चौरई::-राजलवाड़ी के पास मोहगांव कला रोड़ पर मिला सुबोध मसराम का शव।।

 

छिंदवाड़ा 


।।राजलवाड़ी के पास मोहगांव कला रोड़ पर मिला सुबोध मसराम का शव।।




आलोचना न्यूज़ चौरई :-- राजलवाड़ी के पास मिला शव  सुबोध मसराम पिता दयाराम मसराम उम्र 28 वर्ष लगभग

सुबह राहगीरो के द्वारा देखा गया कि किसी व्यक्ति का शव एवं गाड़ी खड़ी देख गया तो सुबोध का शव पाया गया इसकी सूचना परिजन एवं पुलिस प्रशासन को दी गई घटना स्थल पर  si बरमैया सर  के द्वारा विवेचना किया गया जिसमें शराब की खली बाटल पानी पाउज डिस्पोजल पाई गई  घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को पंचनाम किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए चौरई स्वस्थ्य केंद्र भेजा गया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल