छिंदवाड़ा/चौरई::- खेल से ही लोगों में आपसी प्रेम, सद्भाव और टीम भावना का संचार होता है - पंडित रमेश दुबे जी_

 

क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे जी, खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत, दी बधाई।


_खेल से ही लोगों में आपसी प्रेम, सद्भाव और टीम भावना का संचार होता है - पंडित रमेश दुबे जी_


आलोचना न्यूज़ चौरई - चौरई विकासखण्ड के ग्राम पलटवाडा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे जी के आतिथ्य में हुआ।




क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री दुबे जी ने कहा कि गांवों में एकता कायम रखने का सहज और लोकप्रिय माध्यम खेल हो इस उद्देश्य को लेकर ग्राम में क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन प्रेरणादायी है। खेल से ही लोगों में आपसी प्रेम,सद्भाव और टीम भावना का संचार होता है। खेल से हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। स्पर्धा में भाग ले रहे सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने ग्राम और क्षेत्र का नाम रौशन करते हुए अपनी प्रतिभा का परचम क्षेत्र जिले सहित पूरे प्रदेश- देश तक फहरायें यही कामना है। साथ ही फाइनल मुकाबला पलटवाडा वर्सेज लालगाव टीम के बीच हुआ, जिसमें पलटवाडा टीम विजेता रही। विजेता और उपविजेता टीम को नगद राशि एवं ट्राफी से पुरस्कृत किया गया।


*इस मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता अतरलाल वर्मा, बलवंत वर्मा, बसंत वर्मा, चैनसिंग वर्मा, शिवनारायण वर्मा, मनोज लिल्हारे, पप्पू वर्मा(स्टाम्प वेंडर), रहेश वर्मा समेत कार्यकर्ता बन्धु एवं आयोजन समिति के सदस्य गण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल