छिंदवाड़ा/चौरई::- ग्राम हिवरखेड़ी मैं विशाल निशुल्क नेत्र शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं दवाई वितरण कैंप लगाया गया
छिंदवाड़ा
ग्राम हिवरखेड़ी मैं विशाल निशुल्क नेत्र शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं दवाई वितरण कैंप लगाया गया।
चौरई :-- ग्राम हिवरखेड़ी दिनांक 2 जनवरी 2021 को जन अधिकार सेवा समिति के द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र जहाज एवं मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया अध्यक्ष संदीप रघुवंशी ने बताया की 60 मरीजों को ऑपरेशन हेतु लायंस हॉस्पिटल परासिया एंबुलेंस द्वारा भेजे गए कुल 500 मरीजों की जांच की गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सिंचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री शर्मा जी अनुविभागीय अधिकारी श्री बेल वंशी जी एवं कॉल पांडे उपयंत्री जी सहित सरपंच संतोषी धुर्वे एवं सरपंच पति रामकिशोर धुर्वे पूर्व सरपंच रामकुमार पटेल मुकेश वर्मा संतोष शर्मा ग्राम हिवरखेडी़ पटवारी नितिन चौरे ग्राम धनोरा पटवारी एवं दिलेराम वर्मा विक्रम वर्मा रोजगार सहायक रामकृष्ण वर्मा ग्राम पंचायत सचिव चरणदास डेरिया ,धनराज वर्मा ,दिलेराम वर्मा, नारायण सोनी आयुर्वेदिक औषधालय के मुख्य प्रभारी डॉ भारत नवरेती एवं आयुर्वेदऔषधालय की सभी स्टाफ नर्स की उपस्थिति में मरीजों को दवाइयां वितरण की गई एवं अन्य सभी ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।।
टिप्पणियाँ