छिंदवाड़ा/मोहखेड़::- ग्राम पंचायत निशान दर्याव में पुलिया निर्माण में अनियमितताएं शासन के पैसे की उड़ा रहे धज्जियां
ग्राम पंचायत निशान दर्याव में पुलिया निर्माण में अनियमितताएं
शासन के पैसे की उड़ा रहे धज्जियां
मोहखेड़::- जनपद पंचायत मोहखेड़ के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत निशानदर्याव मैं पुलिया निर्माण का कार्य हो रहा है जो ग्राम पंचायत द्वारा ठेकेदार की मदद से किया जा रहा है ।
इस पुलिया निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएं देखने को मिलती है सभी शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए यहां निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है पुलिया निर्माण कार्य में पुराने पोलो का इस्तेमाल जंग लगे पोलो का इस्तेमाल किया जा रहा है जो भारी अनियमितता को दर्शाता है।
पुलिया निर्माण कार्य ग्राम पंचायत निशान दर्याव के ग्राम बामला किरारी ढाना में किया जा रहा है।
आखिर कब तक ग्राम पंचायत ठेकेदार प्रशासन को ऐसा ही चुना लगाते रहेंगे क्या जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान देंगे।
*आलोचना एक्सप्रेस न्यूज़*
चंचलेश साहू
टिप्पणियाँ