छिंदवाड़ा चौरई ::-कुकरई में निस्तार की भूमि से अतिक्रमण हटाने आदिवासी समाज संगठन पदाधिकारियों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
कुकरई में निस्तार की भूमि से अतिक्रमण हटाने आदिवासी समाज संगठन पदाधिकारियों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
![]() |
आलोचना न्यूज़ चौरई ::- क्षेत्र के ग्राम कुकरई में शासकीय भूमि जो ग्रामीणों के लिए निस्तार एवेम मवेशियों को चराने के लिए होती है जिस पर वर्तमान में शंकर सिंह पिता रामू रघुवंशी ने गलत जानकारी देकर पट्टा प्राप्त कर लिया है । जिससे ग्रामीणों को निस्तार हेतु भूमि व मवेशियों को चराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।कुकरई ग्रामीणों ने आदिवासी समाज संगठन के साथ ज्ञापन देकर उक्त भूमि से तत्काल पट्टा निरस्त कराने के साथ कब्जा हटाने की मांग रखी है साथ ही ग्रामीणों ने बताया है कि उक्त भूमि से पट्टा निरस्तीकरण के साथ कब्जा हटाने की कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों द्वारा आगामी समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा
टिप्पणियाँ