छिंदवाड़ा/चौरई::--धोबी समाज का विशाल कार्यक्रम*
धोबी समाज का विशाल कार्यक्र
आलोचना न्यूज़ ::-ग्राम कुंडा तहसील चौरई में धोबी समाज का विशाल बैठक कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें धोबी समाज के हित पर समाज कल्याण एवं समाज हित में धोबी समाज के सामाजिक बंधुओं को जागृत करने हेतु बैठक कराई गई।
विशाल धोबी समाज बैठक कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष श्री बसंत मालवी जिला उपाध्यक्ष श्री चेतू लाल मालवी जिला महामंत्री श्री बसंत मालवी बसु भैया संरक्षक श्री मोहन मालवी विशेष अतिथि के रुप में अमरवाड़ा धोबी समाज संघ के पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष श्री सालक राम मालवी उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र मालवी सचिव श्री डॉक्टर राजकुमार मालवी सह सचिव श्री सुनील निर्मलकर कोषाध्यक्ष श्री कमलेश मालवी महामंत्री श्री महेंद्र मालवी मीडिया प्रभारी श्री मुकेश कुमार मालवीय ड्रीम्स एकेडमी संचालक श्री रोहित कुमार मालवीय एवं ग्रामीण स्तर के सभी सेक्टर प्रभारी एवं सह प्रभारी,सुरेश मालवी ,राजेन्द्र मालवी,शंकरलाला मालवी ,आकाश मालवी ग्राम कुंडा के वरिष्ठ जन एवं युवा बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
टिप्पणियाँ