जुन्नारदेव::- नवेगांव व कोतवाली पुलिस को मिली संपत्ति संबंधी अपराधों में सफलता ₹450000 की कीमत की 8 मोटरसाइकिल सहित दो आरोपी गिरफ्तार।
नवेगांव व कोतवाली पुलिस को मिली संपत्ति संबंधी अपराधों में सफलता ₹450000 की कीमत की 8 मोटरसाइकिल सहित दो आरोपी गिरफ्तार
छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव :- 2 दिन पहले नवेगांव पुलिस को सूचना मिली कि मंकूघाटी के पास कुछ लोग वाहनों के खरीदने बेचने की बात कर रहे हैं जो संदेह के दायरे में हैं सूचना मिलते ही तत्काल नवेगांव पुलिस टीम रवाना होकर घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को कब्जे में लेकर बारीकी से विस्तृत पूछताछ की गई मौके पर पी एच क्यू द्वारा तैयार किए गए वीडीपी पोर्टल के द्वारा वाहन की जानकारी प्राप्त करने पर संदिग्ध पाया गया इसके बाद दोनों व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ करने में पाया गया कि वाहन चोरी के बहुत बड़े नेटवर्क है जो दोनों व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ करने में पाया गया कि वाहन चोरी के बहुत बड़े नेटवर्क है जो उनसे दोनों व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ करने में पाया गया कि वाहन चोरी के बहुत बड़े नेटवर्क है जो उनस दोनों व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ करने पर वाहन चोरी के बहुत बड़े नेटवर्क की जानकारी मिली।
छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशन में पूर्व समय से ही जिले में संपत्ति संबंधित अपराधों में वह अवैध गतिविधियों को लेकर लोगों की निरंतर धरपकड़ वह अवैध कार्यों में लिफ्ट व्यक्ति व अपराधों में अंकुश लगाने हेतु दिशा निर्देश दिए जा रहे थे इन्हीं निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार वीके एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जुन्नारदेव एसकेसी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नवेगांव निरीक्षक मंगल सिंग धुर्वे थाना नवेगांव एवं कोतवाली थानों की संयुक्त टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 2/1/2021 को मंकूघाटी के पास से दो वाहन चोर संदेही संदीप व हेमंत को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई जिनसे पूछताछ करने के उपरांत इस अपराध के अतिरिक्त छिंदवाड़ा जिले के अनु विभाग जुन्नारदेव वन विभाग परासिया के थाना क्षेत्रों के आसपास के वाहनों की चोरी करना पाया गया पकड़े गए आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर विगत डेढ़ 2 सालों से वाहन चोरी की घटना करना आरोपियों द्वारा स्वीकार किया गया अभी तक कुल 8 मोटर साइकिल को जप्त करने में पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई शेष वाहन के बारे में किन-किन स्थानों में प्रकरण पंजीकृत है जानकारी प्राप्त की जा रही है साथ ही गिरफ्तार आरोपी के अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है अन्य वाहनों के मिलने की भी संभावना हैं।
👉 थाना नवेगांव छिंदवाड़ा के अपराध क्रमांक 242/20 धारा 379 मैं घटना दिनांक 27.12.2020 को दिलीप पिता कलीराम विश्वकर्मा ग्राम पोस्ट थाना नवागांव
![]() |
की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर ग्राम पनारा मडई मेले से चोरी किया गया था
बाकी सभी शेष वाहनों की जानकारी ली जा रही है।
👉 इस बड़ी सफलता में मुख्य रूप से वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में आरोपियों को पकड़ने में प्रमुख भूमिका में रहे निरीक्षक मंगल सिंह धुर्वे थाना प्रभारी नवेगांव, उप निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, उप निरीक्षक राघवेंद्र उपाध्याय, थाना कोतवाली प्रधान आरक्षक कैलाश पवार ,आरक्षक अनुज, आरक्षक बृजेश, आरक्षक रामभरोस, आरक्षक पूरन ,आरक्षक हितेंद्र, आरक्षक योगेश, आरक्षक राहुल, शर्मा, थाना कोतवाली की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
![]() |
👉 इनकी महत्वपूर्ण सफलता को देखते हुए छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
टिप्पणियाँ