संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रीय हिंदू सेना से बड़ी संख्या में जोड़ रही मात्र शक्तियां

चित्र
 राष्ट्रीय हिंदू सेना से बड़ी संख्या में जोड़ रही मात्र शक्तियां 🙏           राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष यमन साहू, प्रथमेश वर्मा ने बताया राष्ट्रीय हिंदू सेना की बैठक श्रीवास्तव कॉलोनी के स्कंद माता मंदिर में हुई बैठक में माता बहनों की रक्षा करना लव जिहाद रोकना गौ माता की रक्षा करना धर्म के प्रति जागरूक करना वह संगठन के रूप रेखा के बारे में बताया गया सर्व सहमति से बंदना विश्वकर्मा जी को राष्ट्रीय हिंदू सेना मातृ शक्ति नगर अध्यक्ष बनाया गया इस बैठक में बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थिति                   

छिंदवाड़ा/::- मोहखेड़ के हिवरा वासुदेव में 27 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित राम चरित्र मानस सम्मेलन का कल अंतिम दिन।

चित्र
  आलोचना न्यूज़ मोहखेड़ ::- मोहखेड़ के हिवरा वासुदेव में 27 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित राम चरित्र मानस सम्मेलन का कल अंतिम दिन। श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन में आज छिंदवाड़ा से आए महाराज नागेंद्र ब्रह्मचारी के द्वारा सभी भक्तों को मधुर कथा का सुनाई गई उन्होंने कहा कि कि श्री राम चरित्र के कथा सुनने से पूर्व जन्म के पाप नष्ट हो जाते हैं और यज्ञ के द्वारा वातावरण शुद्ध होता है और अनेक प्रकार की महामारी नष्ट होती है साथ ही साथ दतिया से पधारे साध्वी लीला भारती एवं झांसी से पधारे संतोष राम जी द्वारा भी सभी भक्तों को मधुर कथा, प्रवचन सुनाया गया जिसमें उन्होंने श्रीराम विभाग की सुंदर कथा सुनाई उन्होंने श्री राम के सभी चरित्रों का संपूर्ण विवरण करते हुए सभी भक्तों का मनमोहा । श्रीरामचरितमानस सम्मेलन में आसपास क्षेत्र के लोग भारी संख्या में पहुंचकर श्री रामचरित मानस सम्मेलन का लाभ ले रहे हैं।

छिंदवाड़ा/ चौरई::- प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने चौरई विकासखंड के चांद में शासकीय महाविद्यालय नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण

चित्र
  आलोचना न्यूज़  छिंदवाड़ा::- प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज छिन्दवाड़ा जिले के चौरई विकासखण्ड के नगर चांद पहुंचकर शासकीय महाविद्यालय चांद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया  प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कन्या पूजन व मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस दौरान जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की प्रधान श्रीमती कांता ठाकुर, पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, पूर्व महापौर श्रीमती कांता सदारंग, श्री विवेक साहू बंटी, विधायक चौरई श्री सुजीत चौधरी, पूर्व विधायक सौंसर श्री नानाभाऊ मोहोड़, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री कन्हईराम रघुवंशी, श्री रमेश पोफली, श्री दौलत सिंह ठाकुर, अन्य जनप्रतिनिधि, प्राचार्य पी.जी.कॉलेज डॉ.अमिताभ पांडेय, शासकीय महाविद्यालय चांद के प्रभारी प्राचार्य डॉ.डी.के.गुप्ता, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

छिंदवाड़ा/चौरई::-राजलवाड़ी के पास मोहगांव कला रोड़ पर मिला सुबोध मसराम का शव।।

चित्र
  छिंदवाड़ा  ।। राजलवाड़ी के पास मोहगांव कला रोड़ पर मिला सुबोध मसराम का शव।। आलोचना न्यूज़ चौरई :-- राजलवाड़ी के पास मिला शव  सुबोध मसराम पिता दयाराम मसराम उम्र 28 वर्ष लगभग सुबह राहगीरो के द्वारा देखा गया कि किसी व्यक्ति का शव एवं गाड़ी खड़ी देख गया तो सुबोध का शव पाया गया इसकी सूचना परिजन एवं पुलिस प्रशासन को दी गई घटना स्थल पर  si बरमैया सर  के द्वारा विवेचना किया गया जिसमें शराब की खली बाटल पानी पाउज डिस्पोजल पाई गई  घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को पंचनाम किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए चौरई स्वस्थ्य केंद्र भेजा गया

छिंदवाड़ा/चौरई::- खेल से ही लोगों में आपसी प्रेम, सद्भाव और टीम भावना का संचार होता है - पंडित रमेश दुबे जी_

चित्र
  क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे जी, खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत, दी बधाई। _खेल से ही लोगों में आपसी प्रेम, सद्भाव और टीम भावना का संचार होता है - पंडित रमेश दुबे जी_ आलोचना न्यूज़ चौरई - चौरई विकासखण्ड के ग्राम पलटवाडा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे जी के आतिथ्य में हुआ। क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री दुबे जी ने कहा कि गांवों में एकता कायम रखने का सहज और लोकप्रिय माध्यम खेल हो इस उद्देश्य को लेकर ग्राम में क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन प्रेरणादायी है। खेल से ही लोगों में आपसी प्रेम,सद्भाव और टीम भावना का संचार होता है। खेल से हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। स्पर्धा में भाग ले रहे सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने ग्राम और क्षेत्र का नाम रौशन करते हुए अपनी प्रतिभा का परचम क्षेत्र जिले सहित पूरे प्रदेश- देश तक फहरायें यही कामना है। साथ ही फाइनल मुकाबला पलटवाडा वर्सेज लालगाव टीम के बीच हुआ, जिसमें पलटवाडा टीम विजेत...

छिंदवाड़ा/ परासिया ::- कोठार में हो रहे अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन कार्यवाही नहीं होने दी आंदोलन की चेतावनी ।

चित्र
  अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ कोठार के ग्रामीणों ने सोपाा ज्ञापन। कार्यवाही नहीं होने दी आंदोलन की चेतावनी । छिंदवाड़ा – आज परासिया विधानसभा के अंतर्गत ग्राम कोठार में से लगी कन्हान नदी में लगातार अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है, जिसको लेकर ग्रामीण जनों ने कई बार शिकायत की, परंतु शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाही राजनैतिक दबाव के चलते नहीं हो पायी । छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल कहार ने बताया कि आज ग्रामीणों ने ओबीसी, एससी, एसटी संयुक्त युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक बंदेवार की उपस्थिति में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुॅचकर ज्ञापन सौंपा । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मोरडोंगरी और कोठार के बीच कन्हान नदी में एक मात्र पुलिया है जो रेत उत्खनन के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है, क्योंकि ग्रामीणों के आवागमन का एकमात्र रास्ता है जो कि परासिया एवं जुन्नारदेव विकासखण्ड को जोड़ता है, साथ ही यह मार्ग मोरडोंगरी, कोठार, कटकुही, बोरदई, मुलताई, बैतूल की ओर भी जाने हेतु हजारों लोग प्रतिदिन इसी मार्ग का उपयोग करते हैं । परंतु रेत माफियाओं द्वारा प्रतिदिन न...

छिंदवाड़ा/मोहखेड़::- ग्राम पंचायत निशान दर्याव में पुलिया निर्माण में अनियमितताएं शासन के पैसे की उड़ा रहे धज्जियां

चित्र
  ग्राम पंचायत निशान दर्याव में पुलिया निर्माण में अनियमितताएं शासन के पैसे की उड़ा रहे धज्जियां मोहखेड़::- जनपद पंचायत मोहखेड़ के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत निशानदर्याव मैं पुलिया निर्माण का कार्य हो रहा है जो ग्राम पंचायत द्वारा ठेकेदार की मदद से किया जा रहा है । इस पुलिया निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएं देखने को मिलती है सभी शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए यहां निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है पुलिया निर्माण कार्य में पुराने पोलो का इस्तेमाल जंग लगे पोलो का इस्तेमाल किया जा रहा है जो भारी अनियमितता को दर्शाता है। पुलिया निर्माण कार्य ग्राम पंचायत निशान दर्याव के ग्राम बामला किरारी ढाना में किया जा रहा है। आखिर कब तक ग्राम पंचायत ठेकेदार प्रशासन को ऐसा ही चुना लगाते रहेंगे क्या जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान देंगे।            *आलोचना एक्सप्रेस न्यूज़*                      चंचलेश साहू 

छिंदवाड़ा चौरई ::-कुकरई में निस्तार की भूमि से अतिक्रमण हटाने आदिवासी समाज संगठन पदाधिकारियों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

चित्र
  कुकरई में निस्तार की भूमि से अतिक्रमण हटाने आदिवासी समाज संगठन पदाधिकारियों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा आलोचना न्यूज़ चौरई ::- क्षेत्र के ग्राम कुकरई में शासकीय भूमि जो ग्रामीणों के लिए निस्तार एवेम मवेशियों को चराने के लिए होती है जिस पर वर्तमान में शंकर सिंह पिता रामू रघुवंशी ने  गलत जानकारी देकर पट्टा प्राप्त कर लिया है । जिससे ग्रामीणों को निस्तार हेतु भूमि व मवेशियों को चराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।कुकरई ग्रामीणों ने आदिवासी समाज संगठन के साथ ज्ञापन देकर उक्त भूमि से तत्काल पट्टा निरस्त कराने के साथ कब्जा हटाने की मांग रखी है साथ ही ग्रामीणों ने बताया है कि उक्त भूमि से पट्टा निरस्तीकरण के साथ कब्जा हटाने की कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों द्वारा आगामी समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा

आलोचना न्यूज़ ::- कृषि कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला तीनों कृषि कानून के अमल पर रोक लगाई

चित्र
  कृषि कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला तीनों कृषि कानून के अमल पर रोक लगाई आलोचना न्यूज़ नई दिल्ली :  नए कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) और किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को सुनवाई की, जिसके बाद शीर्ष अदालत ने केंद्रीय कृषि कानूनों को लागू करने पर रोक लगा दी. इसके साथ ही कोर्ट ने 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली पर रोक लगाने की केंद्र सरकार की अर्जी पर किसान संगठनों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इस मसले पर सोमवार को सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने किया कमेटी का गठन सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कानूनों के अमल पर रोक लगाते हुए इस मसले को सुलझाने के लिए एक कमेटी का गठन किया, जिसमें कुल चार लोग शामिल होंगे. कमेटी में भारतीय किसान यूनियन के एचएस मान, डॉ. प्रमोद कुमार जोशी, कृषि विशेषज्ञ अशोक गुलाटी और शेतकारी संगठन के अध्यक्ष अनिल धनवत शामिल हैं. 26 नवंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं किसान किसान, केंद्र सरकार द्वारा लागू कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) कानून 2020, कृषक (सशक्तीकरण एवं...

छिंदवाड़ा/चौरई::--धोबी समाज का विशाल कार्यक्रम*

चित्र
  धोबी समाज का विशाल कार्यक्र आलोचना न्यूज़ ::- ग्राम कुंडा तहसील चौरई में धोबी समाज का विशाल बैठक कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें धोबी समाज के हित पर समाज कल्याण एवं समाज हित में धोबी समाज के सामाजिक बंधुओं को जागृत करने हेतु बैठक कराई गई। विशाल धोबी समाज बैठक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष श्री बसंत मालवी जिला उपाध्यक्ष श्री चेतू लाल मालवी जिला महामंत्री श्री बसंत मालवी बसु भैया संरक्षक श्री मोहन मालवी विशेष अतिथि के रुप में अमरवाड़ा धोबी समाज संघ के पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष श्री सालक राम मालवी उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र मालवी सचिव श्री डॉक्टर राजकुमार मालवी सह सचिव श्री सुनील निर्मलकर कोषाध्यक्ष श्री कमलेश मालवी महामंत्री श्री महेंद्र मालवी मीडिया प्रभारी श्री मुकेश कुमार मालवीय ड्रीम्स एकेडमी संचालक श्री रोहित कुमार मालवीय एवं ग्रामीण स्तर के सभी सेक्टर प्रभारी एवं सह प्रभारी,सुरेश मालवी ,राजेन्द्र मालवी,शंकरलाला मालवी ,आकाश मालवी   ग्राम  कुंडा के वरिष्ठ जन एवं युवा बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

छिंदवाड़ा::--चौरई अन्नपूर्णा लॉन में जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने ली समीक्षा बैठक

चित्र
चौरई अन्नपूर्णा लॉन में जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने ली समीक्षा बैठक   बैठक में क्लस्टर सब इंजीनियर को कार्य में लापरवाही पर लगाई फटकार।   छिंदवाड़ा::-- चौरई जनपद पंचायत के अंतर्गत सचिव एवं रोजगार सहायकों की नगर के अन्नपूर्णा लोन में जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा समीक्षा बैठक ली गई बैठक के दौरान पंचायत बार समीक्षा की गई जिसमें क्लस्टर सब इंजीनियर को अधूरे पड़े निर्माण कार्य एवं लापरवाही पर फटकार लगाई गई साथ ही मडई एवं जमुनिया के रोजगार सहायक की सेवा समाप्त कर सचिव को 15 दिवस के अंदर कार्य करने के निर्देश दिए गए साथ ही कपुरदा रोजगार सहायक को 15 दिवस के अंदर कार्य पूर्ण नहीं होने पर बर्खास्त करने की बात कही गई इसी के साथ बादगांव सचिव द्वारा कार्य में लगातार लापरवाही हो रही है पर सुधार हेतु 15 दिवस का समय दिया गया समीक्षा बैठक के दौरान मनरेगा प्रधानमंत्री आवास एवं बाढ़ आपदा आवास के कार्यों की समीक्षा की गई व बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 15 दिवस के अंदर हर स्थिति में आवास के कार्यों को पूर्ण करने के जनपद सीईओ तहसीलदार एसडीएम उपयंत्री को निर्देश दिए गए । जनपद क्षेत्र में अधू...

*ग्राम पंचायत खुनाझिर खुर्द ने बेची लाखो डंपर मोरम*

चित्र
 * आलोचना न्यूज़*   * ग्राम पंचायत खुनाझिर खुर्द ने बेची लाखो डंपर मोरम*   आलोचना एक्सप्रेस  * पंचायत में पैसे लाओ जमीन के पट्टे ले जाओ*  जी हां हम बात कर रहे हैं छिंदवाड़ा से महज कुछ ही दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत खुनाझिर खुर्द की जहां आप पैसे लाओगे आपको जमीन भी मिलेगी मोरम भी मिलेगी     पंचायत सरपंच सचिव ने ठेकेदार से मिलकर लाखों रुपए की मोरम बेच डाली जब ग्रामीणों ने सरपंच सचिव से इस बारे में बात की तो सरपंच का कहना बना सारे अधिकारी मेरे साथ मिले हुए हैं माइनिंग को मैं पैसे देता हूं पूरा सेटअप ऊपर तक है देखिए पूरा खुलासा आलोचना एक्सप्रेस के अगले अंक पर  *मोरम बेचने के लिए कितने पैसे लिए सरपंच सचिव ने वह भी हम बताएंगे आपको*       ✍🏻 *पवन चौरिया*   *आलोचना एक्सप्रेस संपादक*

जुन्नारदेव::- नवेगांव व कोतवाली पुलिस को मिली संपत्ति संबंधी अपराधों में सफलता ₹450000 की कीमत की 8 मोटरसाइकिल सहित दो आरोपी गिरफ्तार।

चित्र
नवेगांव व कोतवाली पुलिस को मिली संपत्ति संबंधी अपराधों में सफलता ₹450000 की कीमत की 8 मोटरसाइकिल सहित दो आरोपी गिरफ्तार

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रेल मंत्री को लिखे 3 पत्र… मंडलाफोर्ट, नागपुर ब्राडगेज व रेलो के पुनः संचालन की मांग…

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस  पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रेल मंत्री को लिखे 3 पत्र… मंडलाफोर्ट, नागपुर ब्राडगेज व रेलो के पुनः संचालन की मांग… *                             छिंदवाडा- प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने गृह जिले से संचालित होनेवाली नियमित रेल  सेवाये, निर्माणाधीन रेल परियोजनाओ के लिये पर्याप्त बजट आवंटन व छिंदवाडा जंक्शन से होकर नयी ट्रेनों के आवागमन के संदर्भ मे केंद्रीय रेलमंत्री पीयुष गोयल को पृथक पृथक तौर पर 3 महत्वपूर्ण पत्र प्रेषित कर उन्हे वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुये शीघ्रअतिशीघ्र कार्य पूर्ण किये जाने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि छिंदवाडा नागपुर ब्राडगेज, छिंदवाडा नेैनपुर मंडलाफोर्ट व छिंदवाडा नागपुर विधुतीकरण जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाये कमलनाथ के अथक प्रयासो से स्वीकृत व निर्माण के साथ कार्य पूर्णतः की ओर अग्रसर है इसके साथ ही छिंदवाडा जंक्शन से संचालित होने वाली महत्वपूर्ण रेल सेवाये भी कमलनाथ की देन है। सडक व रेल यातायात के माध्यम से छिंदवाडा जिला सहित अन्य समीपस्थ जिलो के यात...

भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा छात्रवृत्ति अनुदान किया गया 6 हजार करोड़

चित्र
अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा छात्रवृत्ति अनुदान किया गया 6 हजार करोड़ जिले के लगभग 7500 अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र होंगे लाभांवित   छिंदवाड़ा:- भारतीय जनता पार्टी कार्यालय छिंदवाड़ा में अनुसूचित जाति मोर्चा की पत्रकार वार्ता आयोजित की गई । भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला महामंत्री लोकेश डेहरिया ने बताया कि इस प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू एवं मार्चे के जिलाध्यक्ष मनोज चौरे ने पत्रकारों को संबोधित किया । भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति (पीएमएसएससी) की केन्द्रीय प्रायोजित स्कीम में बड़े और रूपांतरात्मक परिवर्तनों के साथ में अनुमोदित किया ताकि वे अपने उच्चतर शिक्षा को सफलतापूर्वक पूरा कर सके । जिलाध्यक्ष ने आगे बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को जो पिछले वित्तीय वर्ष में 11 सौ करोड़ रूपये छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष थी, उसे बढ़ाकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत जी ने अमूलचूल ...

सतपुड़ा लाॅ काॅलेज के छात्र -छात्राओं ने सौंपा ज्ञापन

चित्र
सतपुड़ा लाॅ काॅलेज के छात्र -छात्राओं ने सौंपा ज्ञापन  छिन्दवाड़ा:- सतपुड़ा लाॅ काॅलेज के छात्र - छात्राओं ने सुश्री अनुसुईया उइके राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम का ज्ञापन केन्द्र सरकार द्वारा शासकीय अधिवक्ता नियुक्त सत्येन्द्र ठाकुर को ज्ञापन सौंपा एवं सागर यूनिवर्सिटी के कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया । पूर्व में कोरोना महामारी को देखते हुये शासन द्वारा कालेज के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन की घोषणा की गई थी एवं सभी यूनिवर्सिटी एवं काॅलेजो में जनरल प्रमोशन दिया जा चुका है लेकिन डाॅ. हरिसिंग गौर यूनिवर्सिटी , सागर द्वारा जनरल प्रमोशन के नाम पर विद्यार्थियों को भ्रमित  कर  अब अचानक परीक्षा का आयोजन करने की घोषणा सागर यूनिवर्सिटी द्वारा की गयी हैं।  जिससे छात्रों में आक्रोश व्याप्त हैं। यदि यूनिवर्सिटी को परीक्षा ही आयोजित करना था तो पहले ही परीक्षा ले ली जानी चाहिये कि चूंकि अब पुराना सत्र समाप्त हो चुका हैं एवं नया सत्र प्रारंभ हो चुका हैं। ऐसी स्थिति में पुराने सत्र की परीक्षा ली जायेगी तो तीन वर्ष की डिग्री 4 से 5 वर्ष की हो जायेगी ।...

चौरई :--राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा चौरई जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश राष्ट्रीय लोधी युवक युवती परिचय सम्मेलन चौरई का हुआ आयोजन*

चित्र
 छिंदवाड़ा चौरई :--राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा चौरई जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश राष्ट्रीय लोधी युवक युवती परिचय सम्मेलन चौरई का हुआ आयोजन राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा के द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन चौरई चांद बिछुआ अमरवाड़ा सौसर पांढुर्ना समस्त छिंदवाड़ा जिले समेत सिवनी बालाघाट जबलपुर मंडला नरसिंहपुर बैतूल वा अन्य जिले से आए हुए लगभग 4000से 4500 स्वजाती बंधुओं की इस कार्यक्रम में उपस्थिति हुई सभी युवक युवती मैं आए तभी युवक-युवती लगभग 220 से अधिक इस कार्यक्रम में युवक-युवतियों का पंजीयन हुआ जिसमें दूरदराज से आए युवक युवती पर व उनके परिजनों के लिए उत्तम ठहरने की व्यवस्था अन्नपूर्णा मैरिज लॉन में साथी भोजन व्यवस्था का भी प्रबंध राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा के द्वारा किया गया साथ ही इस कार्यक्रम में आए सभी गणमान्य मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा आदरणीय अशोक लाल वर्मा जी जेएल वर्मा जी हरिओम वर्मा जी गुलाबचंद लोधी जी विनायक पटेल जी इंद्रपाल वर्मा जी रघुवीर वर्मा जी प्रेम पटेल जी विजय वर्मा जी सुखदेव जमीला जी विष्णु प्रसाद वर्मा जी वासुदेव रंगीला जी संतोष वर्मा जी मान सिंह पटेल...

छिंदवाड़ा/चौरई::- ग्राम हिवरखेड़ी मैं विशाल निशुल्क नेत्र शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं दवाई वितरण कैंप लगाया गया

चित्र
 छिंदवाड़ा ग्राम हिवरखेड़ी मैं विशाल निशुल्क नेत्र शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं दवाई वितरण कैंप लगाया गया। चौरई  :-- ग्राम हिवरखेड़ी दिनांक 2 जनवरी 2021 को जन अधिकार सेवा समिति के द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र जहाज एवं मोतियाबिंद  शिविर का आयोजन किया गया अध्यक्ष संदीप रघुवंशी ने बताया की 60 मरीजों को ऑपरेशन हेतु लायंस हॉस्पिटल परासिया एंबुलेंस द्वारा भेजे गए कुल 500 मरीजों की जांच की गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सिंचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री शर्मा जी अनुविभागीय अधिकारी श्री बेल वंशी जी एवं कॉल पांडे उपयंत्री जी सहित सरपंच संतोषी धुर्वे एवं सरपंच पति रामकिशोर धुर्वे पूर्व सरपंच रामकुमार पटेल मुकेश वर्मा संतोष शर्मा ग्राम हिवरखेडी़ पटवारी नितिन चौरे  ग्राम धनोरा पटवारी एवं दिलेराम वर्मा विक्रम वर्मा रोजगार सहायक रामकृष्ण वर्मा ग्राम पंचायत सचिव चरणदास डेरिया ,धनराज वर्मा ,दिलेराम वर्मा, नारायण सोनी आयुर्वेदिक औषधालय के मुख्य प्रभारी डॉ भारत नवरेती एवं आयुर्वेदऔषधालय की सभी स्टाफ नर्स की उपस्थिति में मरीजों को दवाइयां वितरण की गई एवं अन्य सभी  ग्रामीण जन...

छिंदवाड़ा/उमरानाला ::-/ शासकीय माध्यमिक विद्यालय हिवरा वासुदेव में दाल और तेल का वितरण

चित्र
  शासकीय माध्यमिक विद्यालय  हिवरा वासुदेव में दाल और तेल का वितरण।   मध्य प्रदेश शास न के द्वारा कोरोना महामारी से निपटने के लिए ग्रामीण इलाकों में पढ़ने वाले बच्चों को उनके अभिभावकों की मौजूदगी में पौष्टिक दाल एवम् तेल का वितरण किया गया जिसमें सभी बच्चो के अभिभावक उपस्थित थे,इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक टी आर,साहू,दिनेश बारस्कर,सुनील यादव ,सुनील लोखंडे ,सुलोचना कुशवाहा एवम् ग्राम के गणमान्य नागरिक एवम् अध्यनरत बच्चे थे,