भारत रत्न डॉ बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा संस्थापित संस्था *दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ़ इंडिया(भारतीय बौद्ध महासभा)छिंदवाड़ा
भारत रत्न डॉ बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा संस्थापित संस्था *दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ़ इंडिया(भारतीय बौद्ध महासभा)छिंदवाड़ा के नगर अध्यक्ष राजेंद्र डोंगरे* ने बताया की दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ़ इंडिया के *ट्रस्टी चेयरमेन आदरणीय डा.पी.जी.ज्योतिकर का दुखद निधन दिल ह्रदयघात आने से हो गया है* वे गुजरात के अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती थे।दस दिन पूर्व उनकी सहचारणी का भी दुखद निधन हो गया था *छिंदवाड़ा इकाई के नगर अध्यक्ष राजेंद्र डोंगरे ने डा.बाबा साहेब अंबेडकर की विचारधारा के महानतम बुद्धिस्ट धर्म के प्रचारक डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जीके आदर्शों पर चलने वाले भारतवर्ष के दलित शोषित समाज के उत्थान के लिए कार्य करने वाले डा पी.जी.ज्योतिकर* के दुखद निधन पर दी बुद्धिस्ट सोसायटी के जिला अध्यक्ष चंद्रभान बागडे,जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र नारनवरे,नगर उपाध्यक्ष दर्पण गजबीए,महासचिव संदीप गायकवाड़,महासचिव सचिन सहारे,महामंत्री विनोद पाटिल,कोसाअध्यक्ष आदित्य गोंडाने एवम नगर इकाई छिंदवाड़ा के समस्त पदाधिकारियो की व बौद्ध उपासको की ओर से भावपूर्ण विनम्र श्रधांजलि अर्पित की है।
टिप्पणियाँ