छिंदवाड़ा/-- जिला कलेक्टर ने 10 दुकानों के लिऐ दिए जांच आदेश

 जिला कलेक्टर ने 10 दुकानों के लिऐ दिए जांच आदेश
एससी कोटे में दी गई दुकानों मैं बड़ा घोटाला सामने आया।       

     

छिंदवाड़ा/चौरई::- अंत व्यवसाय कार्यालय समिति  द्वारा निर्मित जिन दुकानों का आवंटन 2017 में हुआ था उन दुकानों में अनियमितताएं पाई गई है तथा सभी दुकानें किराए पर चल रही है और इसकी जांच  चोरई के आर आई एवं नीरज वर्मा पटवारी के द्वारा करके यह बताया गया है कि सभी दुकाने किराए से चल रही है और इन दुकानों को तत्काल निरस्त किया जाना सुनिश्चित  किया गया है तथा यह दुकाने गरीबी रेखा के तहत आने वाले  एससी  कोटा मैं देने की थी परंतु फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चल रही इन दुकानों पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर इनको तुरंत निरस्त की जाए।

तथा जिन बेरोजगारों को दुकाने सही तरीके से मिलना चाहिए पुन पुनः दुकानों को आवंटन कर बे सहारों को दुकानें मिले और इन सभी दुकानों कि जांच सही से हो ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल