संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छिंदवाड़ा/-- जिला कलेक्टर ने 10 दुकानों के लिऐ दिए जांच आदेश

चित्र
  जिला कलेक्टर ने 10 दुकानों के लिऐ दिए जांच आदेश एससी कोटे में दी गई दुकानों मैं बड़ा घोटाला सामने आया।              छिंदवाड़ा/चौरई::- अंत व्यवसाय कार्यालय समिति  द्वारा निर्मित जिन दुकानों का आवंटन 2017 में हुआ था उन दुकानों में अनियमितताएं पाई गई है तथा सभी दुकानें किराए पर चल रही है और इसकी जांच  चोरई के आर आई एवं नीरज वर्मा पटवारी के द्वारा करके यह बताया गया है कि सभी दुकाने किराए से चल रही है और इन दुकानों को तत्काल निरस्त किया जाना सुनिश्चित  किया गया है तथा यह दुकाने गरीबी रेखा के तहत आने वाले  एससी  कोटा मैं देने की थी परंतु फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चल रही इन दुकानों पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर इनको तुरंत निरस्त की जाए। तथा जिन बेरोजगारों को दुकाने सही तरीके से मिलना चाहिए पुन पुनः दुकानों को आवंटन कर बे सहारों को दुकानें मिले और इन सभी दुकानों कि जांच सही से हो ।

भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती

चित्र
 भारतीय जनता पार्टी के पितृपुरुष, अजातशत्रु नेता, करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणापुरूष, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती अटल विचार मंच के संयोजक श्री राजेश सिंह बैस जी के द्वारा वृद्धाश्रम में आयोजित अटल जी की जयंती की झलकियां   पर उन्हें शत् – शत् प्रणाम्। राष्ट्रभक्ति के लिए आपकी प्रेरणाएं और सुविचार हमारे लिए सदैव पथ प्रदर्शक रहेगी!!!! कल्याणकारी नीतियों, प्रगतिशील एवं लोकप्रिय शासन को समर्पित सुशासन दिवस की सभी देशवासियों को अनंत शुभकामनाएं🙏🙏

छिंदवाड़ा/चौरई::- जनपद पंचायत चौरई में किया जाएगा सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती।।

चित्र
 छिंदवाड़ा  ।।जनपद पंचायत चौरई में किया जाएगा सिक्योरिटी गार्ड की  भर्ती।। चौरई :--  कमांडो कार्यालय रिजनल  ट्रेनिंग सेंटर परसवार अनूपपुर मध्य प्रदेश सिक्योरिटी  एंड इंटेलिजन्स सर्विसेज लिमिटेड परसवार बकान नही के पास अनूपपुर (mp)  के द्वारा  सुरक्षा जवान दसवीं पास उम्र 21 से 36 वर्ष ऊंचाई 168 सेंटीमीटर    एवं सुरक्षा सुपरवाइजर 12वीं पास उम्र 21 से 35 वर्ष ऊंचाई 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए सुरक्षा जवानों की अशिक्षा समाप्त होने के बाद सीधी पोस्टिंग के आधार पर राज्य केंद्र द्वारा पारित न्यूनतम वेतन रहेगा यह भर्ती चयन उम्मीदवारों के फॉर्म शुल्क ₹350 देना होगा नौकरी के दौरान विभिन्न सुविधाएं भी कंपनी की ओर से दी जाएगी चौरई जनपद पंचायत के द्वारा 18 दिसंबर 2020 को किया जाना संभव है

भारत रत्न डॉ बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा संस्थापित संस्था *दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ़ इंडिया(भारतीय बौद्ध महासभा)छिंदवाड़ा

चित्र
भारत रत्न डॉ बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा संस्थापित संस्था *दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ़ इंडिया(भारतीय बौद्ध महासभा)छिंदवाड़ा के नगर अध्यक्ष राजेंद्र डोंगरे* ने बताया की दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ़ इंडिया के *ट्रस्टी चेयरमेन आदरणीय डा.पी.जी.ज्योतिकर का दुखद निधन दिल ह्रदयघात आने से हो गया है* वे गुजरात के अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती थे।दस दिन पूर्व उनकी सहचारणी का भी दुखद निधन हो गया था *छिंदवाड़ा इकाई के नगर अध्यक्ष राजेंद्र डोंगरे ने डा.बाबा साहेब अंबेडकर की विचारधारा के महानतम बुद्धिस्ट धर्म के प्रचारक डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जीके आदर्शों पर चलने वाले भारतवर्ष के दलित शोषित समाज के उत्थान के लिए कार्य करने वाले डा पी.जी.ज्योतिकर* के दुखद निधन पर दी बुद्धिस्ट सोसायटी के जिला अध्यक्ष चंद्रभान बागडे,जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र नारनवरे,नगर उपाध्यक्ष दर्पण गजबीए,महासचिव संदीप गायकवाड़,महासचिव सचिन सहारे,महामंत्री विनोद पाटिल,कोसाअध्यक्ष आदित्य गोंडाने एवम नगर इकाई छिंदवाड़ा के समस्त पदाधिकारियो की व बौद्ध उपासको की ओर से भावपूर्ण विनम्र श्रधांजलि अर्पित की है।          

छिंदवाड़ा/चौरई::-कृषि कानून के लाभ बताने को भाजपा ने की किसान सम्मेलन।

  कृषि कानून के लाभ बताने को भाजपा ने की किसान सम्मेलन। भाजपा वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे जी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू जी ने किसान सम्मेलन को किया संबोधित। *चौरई - केंद्रीय कृषि कानून के फायदे किसानों को बताने के लिए भाजपा ने मंगलवार को चौरई नगर/ ग्रामीण मंडल का कम्युनिटी हॉल और कुंडा मंडल का ग्राम कलकोटी में किसान सम्मेलन आयोजित किया गया।* *कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू जी व पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे जी ने अपने संबोधन में कहा कि कृषि कानून किसानों के हित में हैं। यह क्रांतिकारी कदम है। इससे किसानों को अपनी उपज कहीं भी बेचने का अधिकार मिलेगा। वे अधिकार संपन्न् होंगे। सरकार ने स्पष्ट किया है कि एमएसपी जारी रहेगी। एपीएमसी की व्यवस्था चालू रहेगी। किसान व्यापारियों या कंपनियों के साथ उनकी फसल को लेकर करार कर सकते हैं ऐसा प्रावधान कानून में है। यह प्रावधान उनकी फसल के लिए है ना कि उनकी जमीन को लेकर है। विपक्ष किसानों को इन कानूनों के मामले में गुमराह कर रहा है।* *उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री शै...