छिंदवाड़ा/चौरई::-- नदियों को छलनी कर रेत माफिया हो रहे मालामाल।
प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा बड़ा खेल।
छिंदवाड़ा/चौरई::-- छिंदवाड़ा जिले की चांद तहसील इंजीनियर रेत माफियाओं का गढ़ बन चुका है आए दिन रेट को लेकर सुर्खियों में रहने वाला चांद मैं अब रेत का कारोबार करने वाले माफियाओं के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं लगता है माफियाओं को जैसे प्रशासन ने खुली छूट दे रखी है।
बिना किसी भय के माफिया अपने कामों को अंजाम दे रहे हैं जिससे रेत माफियाओं की दिन दुगनी रात चौगुनी कमाई हो रही है और नदियों से रेत निकाल कर शहर में ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है लेकिन सौ बात की एक बात यह है की प्रशासन इसमें मुखदर्शक बना हुआ है ताजा मामला सिरसा का है जहां पर चांद तहसीलदार एवं खनिज इंस्पेक्टर स्वाति ठाकुरद्वारा सिरसा से निकल रही रेट को लेकर दबिश दी गई किंतु दबिश देने से पहले ही रेत माफिया ट्रैक्टर लेकर भाग चुके थे 50 से 60 ट्राली रेत का भंडार अवैध रूप से किया गया था लेकिन जब मीडिया कर्मियों ने तहसीलदार एवं माइनिंग इंस्पेक्टर से बात करनी चाही तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया अब इससे यह प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं प्रशासन का संरक्षण रेत माफिया को प्राप्त तो नहीं।
जिले की ओर अधिक खबर पाने के लिए हमारा यूट्यूब चैनल आलोचना एक्सप्रेस को सब्सक्राइब करें लाइक करें।
टिप्पणियाँ