छिंदवाड़ा/चाँद::-- चांद थाना प्रभारी द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही।

छिंदवाड़ा/चाँद:--  थाना चांद में पकड़े गए पांच वाहन चोर चार मोटरसाइकिल जप्त।


पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार उनके के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चौरई श्री पी एस वालरे के निर्देशन में थाना चांद प्रभारी उप निरीक्षक दीपक डेहरिया थाना चांद पुलिस स्टाफ के द्वारा दिनांक 27 दस 2020 की रात्रि में मुखबीर की सूचना के आधार पर 5 लोगों को चांद पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई पांचों आरोपियों के कब्जे से चार मोटरसाइकिल जप्त की गई आरोपियों के विरुद्ध धारा 379,411,34 के तहत मामला पंजीकृत किया गया।


 


जप्त की गई :- 4 नग मोटरसाइकिल कीमत ₹120000


आरोपी:- राहुल पिता किशन मंगरोले उम्र 23 वर्ष सकील राजना थाना चांद।


राधेश्याम पिता रूपचंद बमहोरे उम्र 34 वर्ष साकिन डोंगरगांव थाना बिछुआ।


इंदर पिता जान राव सूर्यवंशी उम्र 23 वर्ष साकिन दिलावर मोहगांव थाना चांद।


गोविंद पिता नामदेव बम्होरी उम्र 24 वर्ष साकिन तीतरी थाना चांद।


अदन सिंह पिता भाग लाल बट्टी उम्र 34 वर्ष साकिन रगड़ा थाना चांद जिला छिंदवाड़ा।


पुलिस टीम::-- थाना प्रभारी चांद उपनिरीक्षक दीपक डेहरिया उप निरीक्षक कुलदीप , रामकिशन बरमैया जगमोहन आर भोपाल गुरुमुख निखिल की रेस हरीश वर्मा मनीष कनोडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल