संदेश

अक्तूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छिंदवाड़ा/चाँद::-- चांद थाना प्रभारी द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही।

चित्र
छिंदवाड़ा/चाँद:--  थाना चांद में पकड़े गए पांच वाहन चोर चार मोटरसाइकिल जप्त। पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार उनके के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चौरई श्री पी एस वालरे के निर्देशन में थाना चांद प्रभारी उप निरीक्षक दीपक डेहरिया थाना चांद पुलिस स्टाफ के द्वारा दिनांक 27 दस 2020 की रात्रि में मुखबीर की सूचना के आधार पर 5 लोगों को चांद पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई पांचों आरोपियों के कब्जे से चार मोटरसाइकिल जप्त की गई आरोपियों के विरुद्ध धारा 379,411,34 के तहत मामला पंजीकृत किया गया।   जप्त की गई :- 4 नग मोटरसाइकिल कीमत ₹120000 आरोपी:- राहुल पिता किशन मंगरोले उम्र 23 वर्ष सकील राजना थाना चांद। राधेश्याम पिता रूपचंद बमहोरे उम्र 34 वर्ष साकिन डोंगरगांव थाना बिछुआ। इंदर पिता जान राव सूर्यवंशी उम्र 23 वर्ष साकिन दिलावर मोहगांव थाना चांद। गोविंद पिता नामदेव बम्होरी उम्र 24 वर्ष साकिन तीतरी थाना चांद। अदन सिंह पिता भाग लाल बट्टी उम्र 34 वर्ष साकिन रगड़ा थाना चांद जिला छिंदवाड़ा। पुलिस टीम::-- थाना प्रभारी च...

छिंदवाड़ा/चौरई::--बांकानागनपुर थाना चौरई में हुए अंधे कत्ल का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस न्यूज़

छिंदवाड़ा/चौरई:- अवैध रूप से रेत चोरी के मामले में वाहन मालिक का अग्रिम जमानत आवेदन निरस्त।

चित्र
  छिंदवाड़ा/चौरई::-- माननीय अपर सत्र न्यायधीश चौरई के द्वारा थाना चांद के अपराध क्रमांक 379/20 के आरोपी वाहन स्वामी गज मोहन रघुवंशी पिता बोधसिंह निवासी सिरसा थाना चांद के द्वारा प्रस्तुत अग्रिम जमानत आवेदन निरस्त कर दिया गया। मामले में आरोपी की ओर से प्रस्तुत जमानत आवेदन का विरोध अपर लोक अभियोजक श्री अभय ठाकुर के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया और उनके द्वारा मामले की अन्वेषण और आरोपी के पूर्व के अपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुए जमानत आवेदन निरस्त करने का निवेदन किया गया जिसके आधार पर जमानत निरस्त किया गया। मामला दिनांक 18 अगस्त 2020 को थाना चांद को मुखबिर की सूचना मिलते ही ग्राम सिरसा पेज नदी तालाब के पास एक ट्रैक्टर ट्राली को कोई छोड़कर भाग गए ट्राली के बॉडी में लाल रंग से रघुवंशी कृषि फॉर्म सिरसा लिखा हुआ था उसमें रेट भरा हुआ है सूचना पर तस्कीन हेतु मौके पर पुलिस पहुंची तो बताए गए भूलिए कि एक ट्रैक्टर ट्राली खड़ी थी और उसके पीछे मैं सोनू पेंटर चौरई लिखा था और रेत से भरा हुआ था ट्रैक्टर मालिक के द्वारा अवैध रूप से रेत उत्खनन कर चोरी करना और शासकीय संपत्ति का ...

छिंदवाड़ा/चौरई::-- नदियों को छलनी कर रेत माफिया हो रहे मालामाल।

चित्र
प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा बड़ा खेल। छिंदवाड़ा/चौरई::--  छिंदवाड़ा जिले की चांद तहसील इंजीनियर रेत माफियाओं का गढ़ बन चुका है आए दिन रेट को लेकर सुर्खियों में रहने वाला चांद मैं अब रेत का कारोबार करने वाले माफियाओं के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं लगता है माफियाओं को जैसे प्रशासन ने खुली छूट दे रखी है। बिना किसी भय के माफिया अपने कामों को अंजाम दे रहे हैं जिससे रेत माफियाओं की दिन दुगनी रात चौगुनी कमाई हो रही है और नदियों से रेत निकाल कर शहर में ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है लेकिन सौ बात की एक बात यह है की प्रशासन इसमें मुखदर्शक बना हुआ है  ताजा मामला सिरसा का है जहां पर चांद तहसीलदार एवं खनिज इंस्पेक्टर स्वाति ठाकुरद्वारा सिरसा से निकल रही रेट को लेकर दबिश दी गई किंतु दबिश देने से पहले ही रेत माफिया ट्रैक्टर लेकर भाग चुके थे 50 से 60 ट्राली रेत का भंडार अवैध रूप से किया गया था लेकिन जब मीडिया कर्मियों ने तहसीलदार एवं माइनिंग इंस्पेक्टर से बात करनी चाही तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया अब इससे यह प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं प्रशासन का संरक्षण रेत माफिया ...

छिंदवाड़ा/चाँद::-- चांद नगर के ग्राम पिपरिया खाती में सरपंच पति द्वारा खरीदी गई सरकारी जमीन।

चित्र
छिंदवाड़ा:-- चांद नगर के ग्राम पिपरिया खाती में सरपंच पति द्वारा खरीदी गई सरकारी जमीन। छिंदवाड़ा जिले की तहसील चांद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपरिया खाती में एक नया मामला सामने आया जिसमें एक अतिक्रमण कारी विनोद विश्वकर्मा का सरकारी जमीन में लगभग 10 से 15 सालों से कब्जा था विनोद विश्वकर्मा ने उस सरकारी जमीन को पिपरिया खाती के सरपंच पति डालचंद पाल को ढाई लाख रुपए में सरकारी जमीन को बेच दी।   पिपरिया खाती ग्राम पंचायत के सरपंच पति द्वारा उस जमीन को खरीदें जाने पर सरपंच द्वारा सरकारी जमीन में कब्जा करने के उद्देश्य से फेंसिंग का काम चालू किया गया जिसका पूरे गांव ने विरोध किया विरोध में पूरे गांव के लोग इकट्ठा हो गए जिसमें वाद विवाद की स्थिति भी बन गई लोगों नहीं सरपंच का विरोध करते हुए कहा यहां आप गलत कर रहे हैं यह उचित नहीं है यहां गांव के उपयोग की जमीन है यहां सरकारी जमीन है इसे आप खरीद कैसे सकते हैं और सरकारी जमीन को ना ही बेचा जा सकता है और ना ही खरीदा जा सकता है साथ ही जब ग्राम पंचायत पिपरिया खाती के सरपंच से सवाल पूछा गया तो वहां जवाब देने से इनकार करते रहे लेकिन सरपंच पति का कहन...

छिंदवाड़ा/चौरई:- चौरई में 61.2 लीटर कीमत 30600₹ शराब जप्त कर कार्रवाई।

चित्र
छिंदवाड़ा/चौरई::-  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय विवेक अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजीव कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 1110 2020 को अनुविभागीय अधिकारी श्री पी एस बालरे के के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस चौकी कपुरदा प्रभारी एएसआई महेंद्र बघेल आरक्षक संतोष आरक्षक योगेश महिला आरक्षक ललिता बघेल द्वारा टीम बनाकर मुखबिर की सूचना के आधार पर सिवनी अमरवाड़ा मार्ग जमुनिया यात्री प्रतीक्षालय के पास मोटरसाइकिल honda x-blade mp22 mk 3772 चालक शुभम चौधरी पिता महेंद्र चौधरी उम्र 22 साल निवासी खापा बाजार पलारी जिला सिवनी को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके पास से 340 नीम शराब लाल मसाला कुल लीटर शराब 61.2 कीमत ₹30600 की जप्त कर अपराध पंजीकृत कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।       चौरई से संक राम वर्मा की रिपोर्ट