संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छिंदवाड़ा/चौरई::-- चांद पुलिस को मिली एक और सफलता।

चित्र
छिंदवाड़ा/चौरई::- चांद पुलिस को मिली एक और सफलता। थाना चांद पुलिस की बड़ी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं एसडीओपी महोदय चौरई के मार्गदर्शन में थाना चांद की टीम थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक डेहरिया के नेतृत्व में 29/9/2020 को रात्रि 10:00 बजे मुखबीर की सूचना पर बिछुआ रोड गौहर गांव मोड़ पर मोटरसाइकिल में अवैध रूप से कच्ची शराब ले जा रहे दो व्यक्ति को पकड़ा पकड़े गए व्यक्ति राजू धुर्वे पिता हिसाबी धुर्वे उम्र 34 साल निवासी कोका खेड़ा थाना चांद एवं अमरीश पुरी के पिता कोमल हुई के उम्र 19 साल निवासी माली खेड़ी थाना बिछुआ के रहने वाले हैं जिनके पास से 60 लीटर हाथ भट्टी महुआ की कच्ची अवैध शराब जप्त की गई जिसकी कीमत लगभग ₹6000 है और साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई।     आरोपियों को धारा 34(2)आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।    चौरई से संकराम वर्मा की रिपोर्ट

छिंदवाड़ा/चौरई चाँद ::- अवैध रेत उत्खनन में चांद पुलिस को मिली बड़ी सफलता

चित्र
छिंदवाड़ा/चौरई,चाँद::---   चांद पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता बड़गांव और कोडर खापा मैं पकड़ी गई अवैध रेत के ट्रैक्टर जिसमें नंबर तक नहीं कहिए ट्रैक्टर चोरी का तो नहीं बिना नंबर प्लेट के ट्राली ट्रैक्टर के द्वारा लगातार रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है लगातार शिकायतों के बाद मौका है वारदात में पकड़े गए ट्रैक्टर एक और यहां संकेत प्रतीत करते हैं कि कहीं यह चोरी के ट्रैक्टर ट्राली के द्वारा रेत का अवैध परिवहन तो नहीं किया जा रहा। पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओपी चौरई के मार्गदर्शन में चांद पुलिस द्वारा दिनांक 27/9/ 2020 को अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली न्यू हॉलैंड कंपनी का बिना नंबर नीले रंग का न्यू हॉलैंड बिना नंबर का जप्त कर दोनों के विरुद्ध प्रथक धारा 379 भवदीय 53 ए गौण खनिज अधिनियम 3,4 संपत्ति नुकसान विवरण अधिनियम 660/ 192  एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत किया गया न्यू हॉलैंड कंपनी का बिना नंबर के ट्रैक्टर संचालक राम कुमार पिता बिशनलाल चोरिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया दूसरे ट्रैक्टर का चालक मौके से ट्र...

छिंदवाड़ा/चौरई::-- मां के हत्यारे पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार घरेलू विवाद के बाद कर दी थी मां की हत्या ।।

चित्र

छिंदवाड़ा/चौरई::-- चांद पुलिस की बड़ी कार्रवाई 65 लीटर कच्ची शराब जप्त।

चित्र
छिंदवाड़ा/चौरई:: --  चाँद पुलिस बड़ी कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में श्री एसडीओपी महोदय चौरई के मार्गदर्शन में थाना चांद द्वारा आज दिनांक 10/09/2020 को दोपहर लगभग 3:00 बजे ग्राम आमगांव से दो व्यक्तियों अर्जुन कहा पिता सुमरन कहार उम्र 30 साल निवासी पूर्णिया थाना चांद मनोज बनवारी पिता बवी बनवारी उम्र 28 साल निवासी विसापुर थाना मुखेड़ के पास से 65 लीटर हाथ भट्टी महुआ की अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया आरोपी को धारा 34(2) आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 334 /2020 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया संपूर्ण कारवाही थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक डेहरिया नवेगांव कुलदीप सिंह आरक्षक देवेंद्र कुमरे आरक्षक किरेश टेकाम आरक्षक गुरुमुख बघेल सैनिक सुखलाल पाल द्वारा की गई

छिंदवाड़ा/चौरई::--ग्राम चौरई के किसानों के द्वारा पूर्व विधायक एवं अनुविभागीय अधिकारी चौरई को सौंपा गया ज्ञापन।।

चित्र
          आलोचना एक्सप्रेस छिंदवाड़ा/चौरई:-   चौरई क्षेत्र में विगत दिनों तेज बारिश के चलते किसानों की मक्का की फसल गिर जाने से किसानों के चेहरे में उदासी आ गई जिसके चलते ग्राम खुटिया के किसानों के द्वारा उचित मुआवजे की मांग को लेकर पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे एवं चौरई अनुविभागीय अधिकारी महोदय के नाम चोरी तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा गया एवं सर्वे में उचित मुआवजा दिलाने की मांग की गई जिसमें ग्राम के रोहिणी कुमार जांघेला, राजाराम वर्मा बलवान जघेला शिवनारायण जघेला सागर वर्मा दौलत वर्मा लेखराम वर्मा बसोली नागोटिया बृजलाल वर्मा बंटी वर्मा राहुल वर्मा संग्राम वर्मा रघुवीर कमोद सिंह वर्मा लेखराज उनके एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे ।