छिंदवाड़ा/चौरई::-- चौरई पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता

छिंदवाड़ा चौरई::--   दिनांक 14 /08/2020 को चौरई पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि मनोहर लाल वरकडे जो ग्राम नांदिया में रहता है उसके घर के पीछे स्वयं की बाड़ी में गांजा के पौधे लगे हैं जो उक्त मामले की संदेही मनोहर लाल वरकड़े के घर में स्टॉप गवाहन विवेचना किट के मुखबिर द्वारा मिली सूचना की तस्करी हेतु निरीक्षक शशि विश्वकर्मा ने एनडीपीएस के सभी प्रावधानों को सुनिश्चित करते हुए प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर हमराह स्टाफ से पंचनामा के रेट कार्रवाई हेतु ग्राम नांदिया जाकर आरोपी मनोहरी वरकडे पिता दमम्मू वरकडे उम्र 64 वर्ष निवासी ग्राम नांदिया चौकी व खेड़ी थाना चौरई जिला छिंदवाड़ा से घर के पीछे बाड़ी में लगे मादक पदार्थ गांजा के पौधों को गवाहों की मदद से उखाड़ आ गया जिसका कुल वजन 105 किलो पौधों की संख्या छोटे-बड़े कुल 55 है जो अवैध मादक पदार्थ गांजा के पाए जाने पर उक्त मादक पदार्थ को विविध पुलिस द्वारा जप्त किया गया जब किए गए गांजे की कुल कीमत630000 रुपए हैं


 


अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विभाग चौरई खुमान सिंह धुर्वे के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी चौरई सचिव विश्वकर्मा के नेतृत्व में चौकी हिवरखेड प्रभारी पीएस राठी उपनिरीक्षक अर्चना सिंह ठाकुर सहायक उपनिरीक्षक बी पी तिवारी अभिषेक बघेल राजेंद्र बघेल वीरेंद्र सनोदिया उक्त कार्रवाई में सहयोगी बनी रहे आरोपी मनोहर वरकड़े को विधिक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल