छिंदवाड़ा/ चौरई::- भारी बारिश हवा तूफान से चौरई क्षेत्र में मक्का की फसल बर्बाद।
छिंदवाड़ा/चौरई::-- चौरई क्षेत्र में भारी बारिश हवा तूफान से मक्का की फसल बर्बाद
पूरे जिले में हो रही भारी बारिश अतिवृष्टि हवा तूफान से मक्का की खड़ी फसल गिर गई।
वही चौरई क्षेत्र में भारी बारिश और अतिवृष्टि हवा तूफान से किसानों की खड़ी मक्का की फसल गिर गई जिससे पूरी फसल बर्बाद हो गई किसानों को दोहरी मार झेलनीी पढ़ रही है बोनी के समय भतार नहीं मिली जिससे किसानों के आधे खेत की बोनी नहीं हो सकी महंगे बीज खाद 266 के बदले 500 600 तक डबल मन में खरीद कर डालने के बाद भी मौसम की मार ने किसानों के चेहरे की मुस्कान छीन ली पहले कोविड-19 कोरोना महामारी सेे कामकाज बंद होने की वजह से किसानों को वैसे ही भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा और दिन प्रतिदिन किसानों की आय कम होती जा रही है पिछले वर्ष 2200में बिकने वाला मक्का 1200 में बिक रहा है चौरई क्षेत्र का किसान ठगीी महसूस कर रहा है किसानों के चेहरे की रौनक उड़ी हुई है ।
शासन प्रशासन राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर उचित जांच कराकर मुआवजा दिलाया जाए जिससे किसानों को थोड़ी राहत मिल सके।
अधिकारियों से निवेदन है कि वहां खेत के बीच में जाकर सर्वे करें ना कि दूर से ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित मुआवजा मिल सके।
टिप्पणियाँ