छिंदवाड़ा/परासिया::- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की सड़क में भूस्खलन रास्ता बंद।
छिंदवाड़ा/परासिया::-- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की सड़क में भूस्खलन रास्ता बंद। न्यूटन चिखली से मायावती तक सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना इकाई 2 के द्वारा किया जा रहा था जो गारंटी अवधि में है सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद है खबर प्रकाशित होने तक मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचे ग्रामीण आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण जिला प्रशासन से निवेदन कर रहे हैं कि सड़क मार्ग जल्द से जल्द शुरू हो सके। आलोचना एक्सप्रेस समाचार