छिंदवाड़ा/चौरई::-- वन विभाग मुख्यालय में गाड़ी रहने के बाद भी 2 किलोमीटर दूर से साइकिल पर लाकर हिरण का किया दाह संस्कार।
छिंदवाड़ा/चौरई::-- वन विभाग मुख्यालय में गाड़ी रहने के बाद भी 2 किलोमीटर दूर से साइकिल पर लाकर हिरण का किया दाह संस्कार
चौरई वन विभाग मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर अज्ञात कारणों से मृतक हिरण को मुख्यालय लाने के लिए वाहन उपलब्ध होने के बाद भी डिप्टी रेंजर कुंज बिहारी सनोदिया द्वारा साइकिल के माध्यम से हिरण को घटनास्थल से पंचनामा तैयार कर वन विभाग मुख्यालय चौरई लाया गया जहां उपस्थित हसनपुरी वीट गार्ड मनीष जैन समसवाडा वीट गार्ड शहनवाज सिद्दीकी फॉरेस्ट वासुदेव शर्मा प्रदीप सर कल विशेष कर्तव्य अधिकारी चौरई व मुख्यालय चौकीदार के समक्ष हिरण के शव का अग्नि में अंतिम संस्कार किया गया पूरे घटनाक्रम में क्षेत्रीय विधायक बसंत बस अनुपस्थित रहे इस दौरान डिप्टी रेंजर कुंज बिहारी ने बताया कि वन विभाग चोरी मुख्यालय में बीट गार्ड बसंत बस रेंजर एशिया बाबू सिंगो दीवार की मिलीभगत से पूरे विभाग पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है पौधरोपण से लेकर निर्माण कार्य में अनियमितता के साथ लापरवाही बरती जा रही है साथ ही तीनों की तिकड़ी के अलावा अन्य अधिकारी विभागीय कर्मचारी अधिकारी के साथ आरोप पत्रों का व्यवहार कर रहे हैं एवं कार्य में मुख्यालय स्तर का स्तर सहयोग नहीं कर पा रहे हैं जिससे निभाने में परेशानियां हो रही है
टिप्पणियाँ