छिंदवाड़ा/चौरई::--चौरई क्षेत्र में यूरिया ना मिलने से किसान परेशान।

                     आलोचना एक्सप्रेस


चौरई क्षेत्र में यूरिया ना मिलने से किसान परेशान।



छिंदवाड़ा/चौरई::- चौरई क्षेत्र में इफको बाजार में यूरिया मिलने की जानकारी मिलते ही किसानों की लगी भारी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए एकत्रित होकर नंबर लगाने के लिए एक दूसरे को धक्का देते हुए नजर आ रहे थे। मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने मामले को एवं भीड़ को शांतिपूर्वक समझाइश देकर शांत कराया।


कौशल वर्मा ने जानकारी देकर बताया कि इसको बाजार में यूरिया मिलने की खबर मिलते ही किसानों ने पावती एवं आधार कार्ड साथ में लेकर घंटों लाइन में इंतजार करने के बाद अचानक खबर लगी कि यूरिया नहीं मिलेगी जिससे किसान नाराज होकर घर की ओर रवाना होने लगे वहीं पर किसानों को दूसरे स्थानों से 430 रुपए से लेकर ₹450 तक में यूरिया लेना पड़ रहा है जबकि इफको बाजार में इसकी कीमत ₹270 है।


इसी के चलते किसानों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सौ बात की एक बात यह है कि यूरिया की कालाबाजारी के चलते शासकीय स्थानों पर यूरिया नहीं पहुंच पा रहा है जिससे किसानों को सही समय पर पर्याप्त रूप से यूरिया नहीं मिल पा रही है


 


आखिर कब होगी यूरिया की कालाबाजारी बंद


 


चौरई से संकराम वर्मा के साथ चंचलेश साहू


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल