छिंदवाड़ा/चौरई::-- भीम आर्मी चौरई द्वारा तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।
आलोचना एक्सप्रेस समाचार
छिंदवाड़ा/चौरई::-- भीम आर्मी चौरई के द्वारा आज तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन।
गुना जिले के थाना टेंट अंतर्गत जनकपुर चौक निवासी दलित किसान राजू अहिरवार दंपत्ति पर पुलिस द्वारा बर्बरता एवं पूर्ण लाठीचार्ज की घटना के विरोध में आज भीम आर्मी चौरई द्वारा चौरई तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें मुख्य रुप से भीम आर्मी चौरई से ब्लॉक अध्यक्ष संजय डेहरिया जिला संयोजक एवं चौरई ब्लॉक प्रभारी राहुल डेहरिया की अनुशंसा में उपाध्यक्ष मुकेश सोनी नगर अध्यक्ष हरि ओम सिमोनिया सचिव अखिलेश वर्मा कार्यकारिणी ब्लॉक अध्यक्ष राजा मालवी कार्यकारिणी सदस्य शुभम कहार संगठन मंत्री विवेक वर्मा गगन बनवारी अनूप विश्वकर्मा ओमप्रकाश सतनामी बबलूूूू उइके आशीष डोंगरेएवं अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग के पिछड़ा वर्ग के लोग उपस्थित रहे
चौरई से संकराम वर्मा की रिपोर्ट
चंचलेश साहू
आलोचना एक्सप्रेस
टिप्पणियाँ