संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छिंदवाड़ा/चौरई ::--- पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे से मिलकर ग्रामीणों ने अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे करने को लेकर सौंपा ज्ञापन

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस समाचार छिंदवाड़ा/चौरई::--   पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे जी से मिलकर ग्रामीणों ने अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे करने को लेकर सौंपा ज्ञापन   चौरई विकासखंड के ग्राम मोरखा में बुधवार रात को अतिवृष्टि व हवा तूफान से फसल क्षतिग्रस्त हो गई क्षतिग्रस्त हुई फसल का सर्वे करने को लेकर आज ग्रामीण जनों द्वारा पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे से मिलकर ज्ञापन सौंपा पूर्व विधायक श्री दुबे जी द्वारा प्राप्त आवेदन पर अधिकारियों से चर्चा कर समस्या का निदान करने की बात कही इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी विश्व पटेल अनिल रघुवंशी सारन रघुवंशी हरीश ठाकुर अशोक चंद्रवंशी राजकुमार वर्मा चंद्र कुमार चंद्र डेहरिया नरेश चंद्रवंशी मोहन वर्मा डाल सिंग विश्वकर्मा समेत ग्रामवासी मौजूद रहे   चौरई से संकराम वर्मा की रिपोर्ट

छिंदवाड़ा/चौरई::-- ग्राम नगर रक्षा समिति की हिवरखेड़ी में कोरोना वायरस को लेकर बैठक संपन्न।

चित्र
                आलोचना एक्सप्रेस  छिंदवाड़ा/चौरई::-- ग्राम नगर रक्षा समिति बरखेड़ी तहसील चौरई जिला छिंदवाड़ा पुलिस चौकी जेवर खेड़ी में जिला प्रमुख नगर रक्षा समिति में उपस्थित रहे श्री शेषराव लाडे एवं पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पीसी राठी के निर्देश में 14 ग्राम से आए सभी सुरक्षा समिति के सदस्य जिसमें शेषराव लाडे जी के द्वारा अपने उद्बोधन में कोरोना मरीज के संबंध में जानकारी दी गई कि अपने-अपने ग्रामों में इस बीमारी के सुरक्षा के उपाय बताए बिना काम के अनावश्यक ना घूमे बिना मास्क लगाए घर से बाहर ना जाए । जब भी  काम पर जाए मस्क लगाकर ही जाए जिसमें सदस्यों को सक्रिय करने एवं आगामी त्यौहार की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की बात कही गई जिसमें सभी 14 ग्रामों से आए सुरक्षा समितियों के सभी सदस्य एवं पूरा पुलिस स्टाफ के समक्ष बैठक रखी गई ।  चौरई से आलोचना एक्सप्रेस  संवाददाता संकराम वर्मा की रिपोर्ट

छिंदवाड़ा/चौरई::-- भीम आर्मी चौरई द्वारा तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

चित्र
             आलोचना एक्सप्रेस समाचार छिंदवाड़ा/चौरई::-- भीम आर्मी चौरई के द्वारा आज तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन ।  गुना जिले के थाना टेंट अंतर्गत जनकपुर चौक निवासी दलित किसान राजू अहिरवार दंपत्ति पर पुलिस द्वारा बर्बरता एवं पूर्ण लाठीचार्ज की घटना के विरोध में आज भीम आर्मी चौरई  द्वारा चौरई तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य रुप से भीम आर्मी चौरई से ब्लॉक अध्यक्ष संजय डेहरिया जिला संयोजक एवं चौरई ब्लॉक प्रभारी राहुल डेहरिया की अनुशंसा में उपाध्यक्ष मुकेश सोनी नगर अध्यक्ष हरि ओम सिमोनिया सचिव अखिलेश वर्मा कार्यकारिणी ब्लॉक अध्यक्ष राजा मालवी कार्यकारिणी सदस्य शुभम कहार संगठन मंत्री विवेक वर्मा गगन बनवारी अनूप विश्वकर्मा ओमप्रकाश सतनामी बबलूूूू उइके आशीष डोंगरेएवं अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग के पिछड़ा वर्ग के लोग उपस्थित रहे   चौरई से संकराम वर्मा की रिपोर्ट         चंचलेश साहू   आलोचना एक्सप्रेस

छिंदवाड़ा/चौरई::--चौरई क्षेत्र में यूरिया ना मिलने से किसान परेशान।

चित्र
                     आलोचना एक्सप्रेस चौरई क्षेत्र में यूरिया ना मिलने से किसान परेशान। छिंदवाड़ा/चौरई::- चौरई क्षेत्र में इफको बाजार में यूरिया मिलने की जानकारी मिलते ही किसानों की लगी भारी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए एकत्रित होकर नंबर लगाने के लिए एक दूसरे को धक्का देते हुए नजर आ रहे थे। मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने मामले को एवं भीड़ को शांतिपूर्वक समझाइश देकर शांत कराया। कौशल वर्मा ने जानकारी देकर बताया कि इसको बाजार में यूरिया मिलने की खबर मिलते ही किसानों ने पावती एवं आधार कार्ड साथ में लेकर घंटों लाइन में इंतजार करने के बाद अचानक खबर लगी कि यूरिया नहीं मिलेगी जिससे किसान नाराज होकर घर की ओर रवाना होने लगे वहीं पर किसानों को दूसरे स्थानों से 430 रुपए से लेकर ₹450 तक में यूरिया लेना पड़ रहा है जबकि इफको बाजार में इसकी कीमत ₹270 है। इसी के चलते किसानों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सौ बात की एक बात यह है कि यूरिया की कालाबाजारी के चलते शासकीय स्थानों पर यूरिया नहीं पहुंच पा रहा है जिससे किसानों को सही...

छिंदवाड़ा/चौरई ::-- ग्राम धनौरा मे चौरई विधायक की उपस्थिति में हुआ वृक्षारोपण कार्य संपन्न ।

चित्र
               आलोचना एक्सप्रेस छिंदवाड़ा/चौरई::-- ग्राम पंचायत धनोरा पुनर्वास कॉलोनी में आज चौरई क्षेत्रीय विधायक सुजीत सिंह चौधरी ने डूब क्षेत्र से प्रभावित किसानों की समस्याओं को जिले से ही हल करने की बात कही उन्होंने अपने उद्बोधन में बड़ी समस्या को बारी-बारी से सभी ग्रामीणों को सुना एवं विधानसभा स्तर पर ही समस्या का निदान करने की बात क्षेत्रीय विधायक द्वारा कही गई उक्त कार्यक्रम में कुछ बातें क्षेत्रीय विधायक के संज्ञान में जिला पंचायत सदस्य तीरथ सिंह ठाकुर एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरीश चंद पटेल एवं वर्तमान सरपंच परसराम वर्मा के द्वारा अपनी क्षेत्रीय समस्या से अवगत कराया इस पर विधायक द्वारा सुनकर सभी समस्या का हल करने का आश्वासन दीया । उक्त कार्यक्रम में तीरथ सिंह ठाकुर ईश्वर सिंह चौधरी राजेंद्र शर्मा हरिश्चंद्र पटेल राजकुमार पटेल ह्रदय पटेल दिले राम वर्मा मनोज पटेल सेवक राम पटेल सौरत मंसूरी एवं ग्राम पंचायत धनोरा सरपंच परसराम वर्मा की उपस्थिति में 600 पौधे का रोपण किया गया जिसमें मुख्य रुप से आम नींबू जामुन जैसे अन्य पौधे का भी रोपण किया ग...

छिंदवाड़ा/चौरई::-- सरपंच सचिव की मनमानी से ग्रामवासी परेशान

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस न्यूज़    सरपंच सचिव की मनमानी से ग्रामवासी परेशान   चौरई जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सीतापार में मोक्षधाम की ओर जाने वाली कच्चा रास्ता पूरी तरह दलदल में तब्दील हो गया है परंतु ग्राम प्रधान और सचिव को शिकायत करने के बाद भी इस रास्ते का सुधार नहीं हो पा रहा है रास्ता मोक्ष धाम का है इसलिए आने जाने में काफी दिक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ता है और इसी रास्ते से जुड़े किसान अपने कृषि यंत्र ट्रेक्टर बैलगाड़ी ले जाने में भी काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है ग्राम प्रधान और सचिव से बार-बार शिकायत करने के बाद भी इनका उस और कोई ध्यान नहीं है ग्राम वासियों और ग्राम पंचायत वासियों ने कहा है कि अगर सड़क ठीक नहीं होती है तो अगले चुनाव का हम बहिष्कार करेंगे                               चंचलेश साहू  

छिंदवाड़ा/चौरई::-- वन विभाग मुख्यालय में गाड़ी रहने के बाद भी 2 किलोमीटर दूर से साइकिल पर लाकर हिरण का किया दाह संस्कार।

चित्र
छिं दवाड़ा/चौरई::-- वन विभाग मुख्यालय में गाड़ी रहने के बाद भी 2 किलोमीटर दूर से साइकिल पर लाकर हिरण का किया दाह संस्कार   चौरई वन विभाग मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर अज्ञात कारणों से मृतक हिरण को मुख्यालय लाने के लिए वाहन उपलब्ध होने के बाद भी डिप्टी रेंजर कुंज बिहारी सनोदिया द्वारा साइकिल के माध्यम से हिरण को घटनास्थल से पंचनामा तैयार कर वन विभाग मुख्यालय चौरई लाया गया जहां उपस्थित हसनपुरी वीट गार्ड मनीष जैन समसवाडा वीट गार्ड शहनवाज सिद्दीकी फॉरेस्ट वासुदेव शर्मा प्रदीप सर कल विशेष कर्तव्य अधिकारी चौरई व मुख्यालय चौकीदार के समक्ष हिरण के शव का अग्नि में अंतिम संस्कार किया गया पूरे घटनाक्रम में क्षेत्रीय विधायक बसंत बस अनुपस्थित रहे इस दौरान डिप्टी रेंजर कुंज बिहारी ने बताया कि वन विभाग चोरी मुख्यालय में बीट गार्ड बसंत बस रेंजर एशिया बाबू सिंगो दीवार की मिलीभगत से पूरे विभाग पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है पौधरोपण से लेकर निर्माण कार्य में अनियमितता के साथ लापरवाही बरती जा रही है साथ ही तीनों की तिकड़ी के अलावा अन्य अधिकारी विभागीय कर्मचारी अधिकारी के साथ आरोप पत्रों का व्यवहार कर रहे हैं एव...