छिंदवाड़ा/चौरई:-- भाजपा ने पूर्व सीएम कमलनाथ का किया पुतला दहन कहां चीनी एजेंट ने चौपट कर दिया लघु कुटीर उद्योग।

                   आलोचना एक्सप्रेस न्यूज़


 


भाजपा ने पूर्व सीएम कमलनाथ का किया पुतला दहन कहां चीनी एजेंट ने चौपट कर दिया लघु कुटीर उद्योग।



छिंदवाड़ा/चौरई:-- आज भारतीय जनता पार्टी मंडल कुंडा चौरई नगर ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा बस स्टैंड चोरी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया गया कांग्रेस के शासनकाल में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहे कमलनाथ ने अपने चीनी प्रेम के कारण भारत के कुटीर, लघु उद्योग तथा व्यापार को चीनी माल के आयात शुल्क पर भारी कटौती करके भारतीय व्यापार को चौपट करने का काम किया था ।


हमारे देश के लघु कुटीर उद्योग कमलनाथ के चीनी प्रेम के कारण तबाह हो गए हमारे कुशल कारीगर जो अपने घरों में रहकर बर्तन दोने पत्तल कृषि उपकरण घड़ियों के डायल और अगरबत्ती आदि बनाने का काम करते थे वह अचानक बेरोजगार हो गए एक परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए कमलनाथ ने चीन के साथ देश के आर्थिक संसाधनों की बर्बादी का सौदा किया है कमलनाथ ही नहीं पूरी कांग्रेसका चीनी प्रेम किसी से छुपा नहीं है राजीव गांधी फाउंडेशन में चीन द्वारा दी गई राशि का सच भी सामने आ चुका है इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष भाजपा ग्रामीण मंडल चौरई अध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी भाजपा नेता कृष्ण बिहारी तिवारी सुरेश शर्मा संतोष शर्मा भाजपा नगर मंडल चौरई अध्यक्ष जितेंद्र बबीता रे भाजपा मंडल कुंडा अध्यक्ष कमलेश वर्मा संतोष सोनी अमित सोनी अजय चौरसिया दीपक दुबे आनंद भारद्वाज मनोज भार्गव राजेश शर्मा अनिल रघुवंशी रजनीश गौतम अनुराग जैन संदीप दुबे मदन राय जितेंद्र गौतम कुमार सनोदिया बसंत वर्मा टिंकू तिवारी महेंद्र वर्मा सौरव भार्गव शशिकांत धन ओरिया अमन शर्मा विपुल चोरिया मंगल बंजारा बबलू साहू विवेक जैन नरेन्द्र सनोदिया सहित अन्य कार्यकर्ता एवं लोग मौजूद रहे


 


                चंचलेश साहू


           आलोचना एक्सप्रेस


 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल