पवार समाज संगठन ने उमरानाला पुलिस प्रशासन का किया सम्मान।
आलोचना एक्सप्रेस
पवार समाज संगठन ने उमरानाला पुलिस प्रशासन का किया सम्मान
कोरोना के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्य को देखते हुए पवार समाज संगठन ने किया सम्मान
छिंदवाड़ा/उमरानाला:- जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन के तत्वावधान में पवार समाज संगठन उमरानाला एवं मोहखेड़ द्वारा कोरोना महामारी के चलते उमरानाला पुलिस प्रशासन में कोरोना योद्धा बनकर कार्य कर रहे सभी पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों का फूलों के हारों से सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान किया गया
जिसमें मुख्य रूप से उमरानाला पुलिस चौकी प्रभारी विक्रम सिंह बघेल का सर्वप्रथम पवार समाज संगठन अध्यक्ष अरुण डिगरसे द्वारा फूलों की माला से स्वागत किया गया
इसी दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अरुण डिगरसे द्वारा अपने उद्बोधन में कहां गया कि कोरोनावायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग दूरी जरूरी है साथ ही आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले एवं सभी लोग सैनिटाइजर का समय-समय पर इस्तेमाल करें एवं पुलिस प्रशासन द्वारा आम जनता के सहयोग में कोरोनावायरस के चलते जो कार्य किए गए हैं उस कार्यशैली की सराहना की गई
पुलिस प्रशासन के एएसआई आरके बघेल, वीके पाल, सुरेश कुमार धुर्वे लव कुश कोल्हे आदित्य संतोष राम गणेश बजे भगवत तिवारी सोनम बघेल नायक किशनधर पवार रमेश पवार पुनाराम शांताराम युवराज उमेश फ़रकारे, गौरव ठाकरे सहित अन्य कर्मचारियों का ब्लॉक पवार समाज संगठन उमरानाला, मोहखेड़ के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मानित किया गया
जिसमें मुख्य रूप से सुभाष कड़वे टिंकू खरपुसे सूर्यकांत गाडरे रामदास पवार मोरेश्वर डोंगरे गणेश डोंगरे अर्जुन धारे मेघश्याम पराड़कर राकेश पवार सुनील पराड़कर गुलाब चौधरी साहेबराव फरकारे महादेव खापरे गोपाल शेरके दीपक गाडरे कुश पवार रवि डोंगरे अज़ाब डोंगरे शंकर भादे नितेश डोंगरे रविंद्र चौधरी मोहन कड़वे संतोष कड़वे संजय नागरे सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में स्थानीय पुलिस प्रशासन का सम्मान किया गया
टिप्पणियाँ