मामाजी भांजियों की शादी की राशि तो दे दीजिए - कांग्रेस

 


                      आलोचना एक्सप्रेस


 


मामाजी भांजियों की शादी की राशि तो दे दीजिए - कांग्रेस
सामूहिक विवाह की राशि नवदंपतियो के खातों में तत्काल जमा करने के लिए कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन।


 छिंदवाड़ा::- शहर कांग्रेस कमेटी के समन्वयक आनंद बक्षी के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष सौरव कुमार सुमन को सौपे गए ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसजन ने यह मांग की है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत छिंदवाड़ा के लगभग 3500 नवविवाहित जोड़ो के विवाह की राशि तत्काल उनके खातों में उपलब्ध कराई जाए।


शहर कांग्रेस समन्वयक आनंद बक्षी ने कहा कि प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत नवदंपतियो को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को 28000 रुपये से बढ़ाकर 51000 रुपये प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया था जिससे प्रदेश के हजारों जोड़े लाभान्वित हुए थे।


छिंदवाड़ा शहर का पुलिस मैदान इस बात का गवाह है कि 20 फरवरी 2020 को आयोजित सामुहिक विवाह के भव्य समारोह मे 3353 जोड़ो का सामुहिक विवाह हुआ था। इस भव्य समारोह ने गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड में भी अपना नाम दर्ज करवाया था।


आनंद बक्षी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समय-समय पर स्वयं को मामा कहते हुए भांजियों के रक्षक होने का दावा करते रहे है। आज शिवराज सिंह चौहान को सत्ता संभाले हुए लगभग 3 माह हो गए है और अभी तक शिवराज सिंह यह राशि उपलब्ध कराने में असमर्थ रहे है।


कोरोना महामारी के संकट की इस घड़ी में अगर नवविवाहित जोड़ो को यह राशि प्राप्त होगी तो यह उन सभी परिवारों के लिए आर्थिक संकट से उभरने के लिए संजीवनी साबित होगी।
अतः हम सभी कांग्रेसजन मांग करते है कि शिवराज जी भांजियों के विवाह की राशि तो दे दीजिए। वैसे भी सनातन परंपरा में भांजियों एवं दामाद का रुपया रोकना धर्म एवं नीति विरुद्ध माना जाता है। अतः तत्काल निर्णय लेकर नवविवाहित जोड़ो के खातों में यह राशि उपलब्ध कराई जाये ।


कांग्रेस कमेटी के आशीष त्रिपाठी, रामकिशन पहाड़े(शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष), नसीमुद्दीन खान, सुजीत जैन(अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ), शैलेश दीक्षित, शैलू मिश्रा एवं नितेश राय ने नवविवाहित जोड़ो को तत्काल राशि प्रदान किये जाने की मांग की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल