कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने आज शाम महर्षि विद्या मंदिर नागपुर रोड के प्रांगण में बनाये गये ट्रांजिट कैंप का निरीक्षण किया।
आलोचना एक्सप्रेस
छिंदवाड़ा::-- कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने आज शाम महर्षि विद्या मंदिर नागपुर रोड के प्रांगण में बनाये गये ट्रांजिट कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री राजेश शाही, एसडीएम श्री अतुल सिंह, नोडल अधिकारी श्री आर.एस.उइके सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि ट्रांजिट कैंप में बस द्वारा प्रदेश के अन्य राज्यों एवं जिलों से छिंदवाड़ा आने वाले प्रवासी मजदूरों को सबसे पहले यहाँ लाकर सेनीटाइज किया जाएगा तथा उन्हें एक कैंप में 6-6 फुट के अंतराल में बैठाया जाएगा। इसके पश्चात क्रमशः सभी प्रवासी मजदूरों का हेल्थ चेक अप किया जाएगा । हेल्थ चेकअप में यदि वे स्वस्थ हैं तो उन्हें उनके ब्लॉक मुख्यालय तक बस से पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी और उन्हें 14 दिन का होम क्वारंटीन किया जाएगा। यदि कुछ मजदूर अस्वस्थ पाए जाते हैं तो मेडिकल टीम को उनकी जानकारी देकर जिला स्तर पर क्वारंटीन किया जाएगा। इसके साथ यदि कोई प्रवासी मजदूर रेड जोन एरिया से आ रहा है तो इसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को देकर उन्हें भी 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। यहां यह उल्लेखनीय है कि प्रवासी मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन की जानकारी भी संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को दी जाएगी। कलेक्टर श्री सुमन ने संबंधित अधिकारियों को मजदूरों के आवागमन व उनके हेल्थ चेकअप के संबंध में किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतने के निर्देश दिए हैं।
टिप्पणियाँ