जिले के विद्युत उपभोक्ताओें से बिजली बिलों का भुगतान करने का अनुरोध।
आलोचना एक्सप्रेस
जिले के विद्युत उपभोक्ताओें से बिजली बिलों का भुगतान करने का अनुरोध
छिन्दवाड़ा/ 08 मई 2020/ म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जिले के विद्युत उपभोक्ताओें से नियत तिथि तक बिजली बिलों का भुगतान करने का अनुरोध किया गया है । समय पर विद्युत बिलों का भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जायेगी ।
म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान उपभोक्ताओं को विभिन्न माध्यमों से विद्युत बिलों के ऑनलाइन भुगतान की सुविधा प्राप्त रही है और जिले के 11 स्थानों पर ए.टी.पी.मशीनों के माध्यम से विद्युत बिलों का भुगतान कराने की सुविधा भी प्रदान की गई है । उन्होंने बताया कि माह अप्रैल में मात्र 20 प्रतिशत उपभोक्ताओं द्वारा ही विद्युत बिलों का भुगतान किया गया है तथा जिले के 2 लाख 60 हजार 379 उपभोक्ताओं पर 5.69 करोड़ रूपये की विद्युत देयकों की राशि बाकी है । उन्होंने बताया कि माह मई के विद्युत देयक भी विद्युत उपभोक्ताओं के मोबाईल नंबर व ई-मेल पर भेजे गये हैं ।
टिप्पणियाँ