छिंदवाड़ा/उभेगांव ::-- प्री मानसून मेंटेनेंस,19 मई तक रोजाना होगी 5 से 6 घंटे कटौती

          आलोचना एक्सप्रेस


प्री मानसून मेंटेनेंस,19 मई तक रोजाना होगी 5 से 6 घंटे कटौती


*छिंदवाड़ा /उभेगांव
      मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी द्वारा प्री मानसून मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा हैं। जिसके चलते सुबह के समय लगातार बिजली प्रदाय व्यवस्था प्रभावित हो रही है, उभेगांव ग्रामीण क्षेत्र में ‌पिछले दो सप्ताह से लगातार मेंटेनेस किया जा रहा है जिससे अलग-अलग फीडर में बिजली प्रदाय व्यवस्था प्रभावित हो रही है। लेकिन 5 से 6 घंटे बिजली कटौती के बाद भी निरंतर बिजली प्रदाय करने कि व्यवस्था सुनिश्चित करनी पड़ रही है। उभेगांव जेई एस. के. सोनी से मीली जानकारी के अनुसार लगातार 19 मई तक मेंटनेंस का कार्य जारी रहेगा। जिसके तहत 14 मई गुरुवार को 11 केव्ही सेग्रीगेशन डी.एल. उभेगांव फिडर उभेगांव बस्ती सुबह 6 बजे से 12 बजे तक लाईन बंद कर मेंटेनेस किया जाएगा।


*सुबह 6 बजे से 12 बजे तक कटौती* 


15 मई से 19 मई तक लगातार 11 केव्ही डी. एल. परसगांव फीडर मेंटेनेंस किया जाएगा। जिससे परसगांव, नीलकंठीखुर्द, नीलकंठीकलॉ, निशान जनौजी, राजना, सामरबोह, उभेगांव सुबह 6 बजे से 12 बजे तक लाईन बंद रहेगी। 19 मई 11 केव्ही जाटामा फीडर के तहत आने वाले गांव जाटामा, सिरकुही, उमरिया, परतलाई, जमुनिया माधो, पिंडरईखुर्द सुबह 6 बजे से दौपहर 12 बजे तक बिजली अपूर्ति बंद रहेगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल