छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव:- अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही ।
आलोचना एक्सप्रेस
अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही
छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव:- देष मे लगे लाॅक डाउन के बाद भी ग्राम पंचायत बिचबेहरी पंचायत स्थित कट्टा नदी से रेत का अवैध उत्खनन जोरो पर जारी है। रात के अंधेरे में बिना नंबर के ट्रेक्टर ट्राली वाहनों से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। शनिवार की रात भी 10 बजे कट्टा नदी से अवैध रेत लेकर बिना नम्बर का ट्रेक्टर जिसका चेचिस न.006505439सी 1 - डीएन 011 चिखलमऊ की ओर जा रहा था।
प्राप्त जानकारी अनुसार भाजपा मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन रेत परिवहन की सूचना मिलते ही वह अपने साथियों के साथ ट्रेक्टर का पीछा करते हुए चिखलमऊ पहुंचे। इसी बीच आनन-फानन में ट्रेक्टर चालक ने चिखलमऊ मजार के समीप पकड़े जाने के बाद पूछताछ करने पर चालक वाहन छोड़कर भाग गया। इस मामले की सूचना मंडल अध्यक्ष जैन ने तत्काल एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस साढ़े 10 बजे चिखलमऊ पहुंची। पुलिस बल, पटवारी व कोटवार ने रेत जब्त की और पंचनामा बनाकर ट्रेक्टर ट्रॉली पुलिस अभिरक्षा में जुन्नारदेव थाने में खड़ा करवाया। ट्रेक्टर-ट्रॉली गारादेही के निवासी का बताया जा रहा है। अचानक हुयी इस कारवाई से रेत के अवैध उत्खनन करने वालो में हड़कंप मच गया है। ट्रेक्टर रुकवाने के दौरान प्रवीण चैहान, दीपक सिंह, अभिषेक पारे, राजा विश्वकर्मा उपस्थित थे।
जुन्नारदेव से राकेश यादव की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ