छिंदवाड़ा  चौरई :-- *शराब दुकान खुलने से बढ़ेगा  कोरोना,,लॉकडाउन के दौरान शासकीय शराब दुकान बंद किए जाने की मांग,,  चौरई ब्लॉक  कांग्रेस कमेटी  ने अनुविभागीय अधिकारी को  सौंपा ज्ञापन।।!

                           आलोचना एक्सप्रेस


छिंदवाड़ा
 चौरई :-- *शराब दुकान खुलने से बढ़ेगा  कोरोना*


*लॉकडाउन के दौरान शासकीय शराब दुकान बंद किए जाने की मांग*


 चौरई ब्लॉक  कांग्रेस कमेटी  ने अनुविभागीय अधिकारी को  सौंपा  विज्ञापन !!


जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर आज ब्लॉक & नगर कांग्रेस कमेटी चौरई द्वारा मुख्यमंत्री के नामें ज्ञापन सौंपा गया। विज्ञापन में शासकीय शराब दुकान को बंद रखने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि लाकडाउन के दौरान जब से शराब दुकान बंद थी 90 फ़ीसदी लोग शराब पीना भूल गए थे जिससे उनकी आदत में सुधार हुआ था। कोरोना महामारी के संकट काल में लाकडाउन के चलते मध्यमवर्ग सहित गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोग जिनका रोजगार बंद है उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। शराब दुकान बंद होने से अपराधों में भारी कमी आई थी।
अब मध्यप्रदेश शासन द्वारा पुनः शासकीय शराब दुकान खुलने के आदेश जारी किए जा रहे हैं जबकि अन्य प्रदेश जहां शराब दुकानें खोल दी गई है वहां भारी मात्रा में भीड़ इकट्ठा हो रही है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण के तेजी से बढ़ने की संभावना है। ऐसी स्थिति में लॉक डाउन का पालन कराने में लगी पुलिस का कार्य बढ़ेगा। लॉकडाउन के दौरान जनहित में निर्णय लेते हुये शराब दुकान बंद रखी जाये। ज्ञापन देते समय चौरई ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बैजूलाल वर्मा,  नवीन पटेल  ,राजेंद्र शर्मा , उपस्थित रहे !! 


चौरई से संकराम वर्मा की रिपोर्ट


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल