छिंदवाड़ा  चौरई :-- चौरई विधानसभा क्षेत्र मैं  आने वाला थाना चांद के अंतर्गत खुटिया झांझरिया में युवक की पानी में डूबने से मृत्यु।

               आलोचना एक्सप्रेस


छिंदवाड़ा 
चौरई :-- चौरई विधानसभा  क्षेत्र मैं  आने वाला थाना चांद   के अंतर्गत खुटिया झांझरिया में पतिराम उम्र50 वर्षा नामक युवक की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई
 पतिराम अपने गांव  खुटिया झांझरिया से  बैलगाड़ी मैं ससुराल  के लिए अपनी पत्नी एवं बेटी के साथ घाट परासिया के लिए निकला था गांव के बाहर निकलते ही नहर के पास तलाब में बैलों को पानी पिलाने के लिए बैलगाड़ी लेकर गया था जोकि अचानक पलट गई जिसे राहगीरों ने देखने के बाद पत्नी एवं बच्ची बेटी को निकालने में सफल रहे परंतु पतिराम 50 वर्ष को निकालने में असफल रहे जिससे उसकी मृत्यु हो गई जिसे  100 डायल की मदद से निकाला गया एवं पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया !! 


चौरई से संकराम की रिपोर्ट


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल