चौरई जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हिवरखेड़ी में कोरोना वायरस को देखते हुये सैनिटाइजर का किया गया छिड़काव !!
आलोचना एक्सप्रेस
छिंदवाड़ा
चौरई :-- चौरई जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हिवरखेड़ी में कोरोना वायरस को देखते हुये सैनिटाइजर का किया गया छिड़काव !!
ग्राम पंचायत हिवरखेड़ी एवं पिंडरई सराफ में सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया जिसमें जिसमे ग्राम के सरपंच रामकिशोर धुर्वे ,सचिव चरणदास डेहरिया ,उपसरपंच रामकुमार पटेल एवं दिलेराम वर्मा , पुलिस चौकी प्रभारी श्रीमान अंकित इटावा , प्रधान आरक्षक हीरालाल आम्रवंशी, आरक्षक वीरेंद्र सनोडिया , सैनिक हरेश नायक यव अभी स्टॉप के साथ मौजूद रहे ।
चौरई से संकराम वर्मा की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ