संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उज्जवला गैस कनेक्शन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गिरफ्तार छिंदवाड़ा पुलिस ने किया मामला दर्ज।

चित्र
          आलोचना एक्सप्रेस न्यूज़ उज्जवला गैस कनेक्शन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गिरफ्तार छिंदवाड़ा पुलिस किया मामला दर्ज ।    

छिंदवाड़ा:--चौरई जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत राजलवाडी के ग्राम खुटिया तेंदूपत्ता का कार्य जोरों पर ।

चित्र
              आलोचना एक्सप्रेस   चौरई जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत राजलवाडी के ग्राम खुटिया तेंदूपत्ता का कार्य जोरों से चल रहा है इसमें कुटिया के 56 मजदूरों के द्वारा तेंदूपत्ता तोड़ा जा रहा है तेंदूपत्ता संचालक लाल सिंह भलावी ने बताया कि 250 प्रति सेकेंड की दर से तेंदूपत्ता लिया जाता है प्रति वर्ष की अपेक्षा में इस बार पत्ते ना आने के कारण मजदूरों को सिर्फ मजदूरी ही मिल पा रही है विभिन्न योजनाओं का लाभ भी मिलता है       चौरई से  संकराम वर्मा की रिपोर्ट                     चंचलेश साहू

छिंदवाड़ा चौरई :- पूर्व विधायक पं. रमेश दुबे जी ने किया जीवन अमृत योजना दवा वितरण का शुभारंभ।

चित्र
पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे जी ने किया जीवन अमृत योजना दवा वितरण का शुभारंभ। चौरई विधानसभा क्षेत्र में कोरोनावायरस बचाव हेतु मध्य प्रदेश शासन के आयुष विभाग द्वारा त्रिकुटा चूर्ण काला दवा के वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ आज पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे जी के द्वारा किया गया साथ ही आयुष विभाग के स्वास्थ्य कर्मी द्वारा पूर्व विधायक श्री दुबे जी से विधानसभा क्षेत्र में दवा वितरण को लेकर चर्चा की गई श्री दुबे जी द्वारा इस विभाग टीम से विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों तक दवा वितरण के लिए मार्गदर्शन किया गया इस दौरान आयुष टीम से डॉ सजल कुमार नेमा डॉक्टर देवेंद्र पालीवाल भाजपा नेता सुरेश शर्मा सुरेंद्र सोनी शुभम पालीवाल जयस नामदेव एवं अन्य लोग मौजूद रहे।     संकराम वर्मा की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री ने केंद्र को भेजे सुझाव, यह होंगे लॉकडाउन 4.0 के नियम

चित्र
देश मे तीसरे चरण के लॉकडाउन की अवधि कल 17 मई को खत्म होने जा रही है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लॉकडाउन के चौथे चरण की घोषणा कर दी गई है। लेकिन इस चौथे चरण में पिछले लॉकडाउन की तुलना में क्या कुछ बदलाव होंगे फिलहाल सरकार द्वारा इसकी घोषणा नही की गई है। चौथे चरण में रियायतें देने और इस दौरान की पूरी कार्य योजना के लिए प्रधानमंत्री ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों से 15 मई तक अपनी-अपनी योजनाओं का ब्लू प्रिंट मंगा था। सभी राज्यों से ब्लू प्रिंट मिलने के बाद ही लॉकडाउन के चौथे चरण के नियमों की घोषणा की जाएगी। जिसके चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शुक्रवार को अपने सुझाव प्रधानमंत्री को भेजें है। मुख्यमंत्री शिवराज ने यह भेजें है सुझाव :   रेड जोन में क्या रहेगा चालू क्या रहेगा बंद कंटेंटमेंट जोन का दायरा बढ़ा कर उसे बफर में बदला जाएगा। कंटेन्मेंट क्षेत्र में नही मिलेगी कोई भी ढील। कंटेन्मेंट जोन में नही किया जा सकेगा निर्माण कार्य। परिवहन रहेगा बंद। मोटरसाइकिल, निजी चार पहिया वाहन को छूट रहेगी। खाने की होम डिलीवरी चालू रहेगी। प्राइवेट आफिस 33% कर्मचारियों के साथ खो...

छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव::-- चार माह से भटक रहीं विकलांग असहाय महिला, नहीं मिला न्याय ।

चित्र
        आलोचना एक्सप्रेस जिला कलेक्टर के आदेष के बाद भी 35 कि. अनाज प्राप्त न हो पाया गिरजा को  चार माह से भटक रहीं विकलांग असहाय महिला, नहीं मिला न्याय  छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव:- करीब  तीन से चार महीनें पूर्व तत्कालीन जिला कलेक्टर ने विकलंाग एवं असहाय विधवा महिला गिरजा बाई को 35 किलों अनाज मिले, इस संदर्भ में राजस्व अमला जुन्नारदेव अपनी यथोचित कार्यवाही करे, किन्तु तीन से चार माह का लम्बा समय बीतने के बाद भी बुजूर्ग महिला को अनाज प्राप्त नही हो पाया है। इतना अधिक समय व्यतीत होने के बाद भी उचित समाधान नहीं होने के बाद अब इस आषय की षिकायत अब वर्तमान जिला कलेक्टर से एक बार और होगी।  ज्ञात होवे कि पिछले 03-04 महीने परहले पूर्व जिला कलेक्टर ग्राम पंचायत नजरपुर पहुॅचे थे।  इस दौरान गांव की 62 वर्षीय विकलांग एवं विधवा महिला गिरजा बाई हाथ जोड़कर खड़ी हो गई एवं कहा कि मेरे पति का निधन हो गया। बच्चे भी नहीं है, घर पर अकेले ही रहती हु। इंदिरा आवास योजना का लाभ पाने की लालषा में जिला कलेक्टर के समक्ष खडी हो गई। बताया कि मेरे पास गरीबी रेखा का राषन कार्ड है, ...

लाल तरबूज में हैं छिपे हैं कई गुण, छिलके का सेवन भी दिलाता है गंभीर बीमारियों से मुक्ति ।

चित्र
  लाल तरबूज में हैं छिपे हैं कई गुण, छिलके का सेवन भी दिलाता है गंभीर बीमारियों से मुक्ति नई दिल्ली मौसमी फलों के सेवन से शरीर को कई प्रकार की ऊर्जा मिलती है। गर्मियों में आने वाला तरबूज भी शरीर को हाइड्रेट करने में मदद करता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि तरबूज के जिस भाग को आप फेंक देते हैं, उसे भी खाया जा सकता है। जी हां, तरबूज के बीज और छिलके या बाहरी परत भी आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। तरबूज की हरी त्वचा और गुलाबी पल्‍प के बीच का सफेद भाग कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है। तरबूज के इस हिस्‍से में सिट्रिलीन होता है, जो आपको फ्री रेडिकल्‍स से बचाने में मदद करता है। यह एक एमिनो एसिड है, जो हार्ट, संचार प्रणाली और प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए जरूरी है। इसके अलावा, तरबूज के छिलके में कार्बोहाइड्रेट, विटामिन सी, विटामिन ए, पोटेशियम, मैग्नीशियम और जस्ता भी मौजूद होता है।  तरबूज के छिलका सेहत के लिए अच्‍छा साबित हो सकता है। तरबूज का छिलका आपके हार्ट को स्‍वस्‍थ रखने में मदद कर सकता है। यह रक्तचार को सही रखता है जो हृदय के लिए फायदेमंद है। इसके अलावा, इसमें मौजूद सिट्रिलीन रक...

दूबर पर दो आषाढ़,,,घूम-घूम का समोसे बेचना युवक को पड़ा भारी, लॉक डाउन उलंघन का मामला दर्ज

चित्र
  * दूबर पर दो आषाढ़* *घूम-घूम का समोसे बेचना युवक को पड़ा भारी, लॉक डाउन उलंघन का मामला दर्ज* छिन्दवाड़ा पुलिस ने मदद के तौर पर युवक को दिए 500 रुपये। छिंदवाड़ा::-- शहर कोरोना महामारी के चलते इन दिनों लॉक डाउन जारी है, ऐसे में अनुमति प्राप्त गतिविधियो के अलावा अन्य गतिविधिया प्रतिबंधित है, इसी क्रम में आज एक युवक को चोरी छुपे लॉक डाउन में घूम घूम कर समोसे बेचना भारी पड़ गया, पुलिस ने उक्त युवक को पकड़ उसके खिलाफ लॉक डाउन उलघन की कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज किया गया, वही उक्त युवक के दिव्यांग होने और आर्थिक स्थिति को देखते हुए छिन्दवाड़ा पुलिस द्वारा 500 रुपये मदत के तौर पर दिए गए और आगे से ऐसा नही करने की हिदायत दी गई।

छिंदवाड़ा/उभेगांव ::-- प्री मानसून मेंटेनेंस,19 मई तक रोजाना होगी 5 से 6 घंटे कटौती

चित्र
          आलोचना एक्सप्रेस प्री मानसून मेंटेनेंस,19 मई तक रोजाना होगी 5 से 6 घंटे कटौती *छिंदवाड़ा /उभेगांव       मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी द्वारा प्री मानसून मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा हैं। जिसके चलते सुबह के समय लगातार बिजली प्रदाय व्यवस्था प्रभावित हो रही है, उभेगांव ग्रामीण क्षेत्र में ‌पिछले दो सप्ताह से लगातार मेंटेनेस किया जा रहा है जिससे अलग-अलग फीडर में बिजली प्रदाय व्यवस्था प्रभावित हो रही है। लेकिन 5 से 6 घंटे बिजली कटौती के बाद भी निरंतर बिजली प्रदाय करने कि व्यवस्था सुनिश्चित करनी पड़ रही है। उभेगांव जेई एस. के. सोनी से मीली जानकारी के अनुसार लगातार 19 मई तक मेंटनेंस का कार्य जारी रहेगा। जिसके तहत 14 मई गुरुवार को 11 केव्ही सेग्रीगेशन डी.एल. उभेगांव फिडर उभेगांव बस्ती सुबह 6 बजे से 12 बजे तक लाईन बंद कर मेंटेनेस किया जाएगा। *सुबह 6 बजे से 12 बजे तक कटौती*  15 मई से 19 मई तक लगातार 11 केव्ही डी. एल. परसगांव फीडर मेंटेनेंस किया जाएगा। जिससे परसगांव, नीलकंठीखुर्द, नीलकंठीकलॉ, निशान जनौजी, राजना, सामरबोह, उभेगांव स...

पवार समाज संगठन ने उमरानाला पुलिस प्रशासन का किया सम्मान।

चित्र
                   आलोचना एक्सप्रेस पवार समाज संगठन ने उमरानाला पुलिस प्रशासन का किया सम्मान कोरोना के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्य को देखते हुए  पवार समाज संगठन ने किया सम्मान  छिंदवाड़ा/ उमरानाला:- जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन के तत्वावधान में पवार समाज संगठन उमरानाला एवं मोहखेड़ द्वारा कोरोना महामारी के चलते उमरानाला पुलिस प्रशासन में कोरोना योद्धा बनकर कार्य कर रहे सभी पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों का फूलों के हारों से सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान किया गया       जिसमें मुख्य रूप से उमरानाला पुलिस चौकी प्रभारी विक्रम सिंह बघेल का सर्वप्रथम पवार समाज संगठन अध्यक्ष अरुण डिगरसे द्वारा फूलों की माला से स्वागत किया गया     इसी दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अरुण डिगरसे द्वारा अपने उद्बोधन में कहां गया कि कोरोनावायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग दूरी जरूरी है साथ ही आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले एवं सभी लोग सैनिटाइजर का समय-समय पर इस्तेमाल करें एवं पुलिस प्रशासन द्वारा आम जनता क...

छिंदवाड़ा  चौरई :-- चौरई विधानसभा क्षेत्र मैं  आने वाला थाना चांद के अंतर्गत खुटिया झांझरिया में युवक की पानी में डूबने से मृत्यु।

चित्र
               आलोचना एक्सप्रेस छिंदवाड़ा  चौरई :-- चौरई विधानसभा  क्षेत्र मैं  आने वाला थाना चांद   के अंतर्गत खुटिया झांझरिया में पतिराम उम्र50 वर्षा नामक युवक की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई  पतिराम अपने गांव  खुटिया झांझरिया से  बैलगाड़ी मैं ससुराल  के लिए अपनी पत्नी एवं बेटी के साथ घाट परासिया के लिए निकला था गांव के बाहर निकलते ही नहर के पास तलाब में बैलों को पानी पिलाने के लिए बैलगाड़ी लेकर गया था जोकि अचानक पलट गई जिसे राहगीरों ने देखने के बाद पत्नी एवं बच्ची बेटी को निकालने में सफल रहे परंतु पतिराम 50 वर्ष को निकालने में असफल रहे जिससे उसकी मृत्यु हो गई जिसे  100 डायल की मदद से निकाला गया एवं पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया !!  चौरई से संकराम की रिपोर्ट

मामाजी भांजियों की शादी की राशि तो दे दीजिए - कांग्रेस

चित्र
                        आलोचना एक्सप्रेस   मामाजी भांजियों की शादी की राशि तो दे दीजिए - कांग्रेस सामूहिक विवाह की राशि नवदंपतियो के खातों में तत्काल जमा करने के लिए कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन।  छिंदवाड़ा::- शहर कांग्रेस कमेटी के समन्वयक आनंद बक्षी के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष सौरव कुमार सुमन को सौपे गए ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसजन ने यह मांग की है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत छिंदवाड़ा के लगभग 3500 नवविवाहित जोड़ो के विवाह की राशि तत्काल उनके खातों में उपलब्ध कराई जाए। शहर कांग्रेस समन्वयक आनंद बक्षी ने कहा कि प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत नवदंपतियो को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को 28000 रुपये से बढ़ाकर 51000 रुपये प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया था जिससे प्रदेश के हजारों जोड़े लाभान्वित हुए थे। छिंदवाड़ा शहर का पुलिस मैदान इस बात का गवाह है कि 20 फरवरी 2020 को आयोजित सामुहिक विवाह के भव्य समारोह मे 3353 जोड़ो का सामुहिक वि...

छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव:- अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही ।

चित्र
                   आलोचना एक्सप्रेस अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव:- देष मे लगे लाॅक डाउन के बाद भी ग्राम पंचायत बिचबेहरी पंचायत स्थित कट्टा नदी से रेत का अवैध उत्खनन जोरो पर जारी है। रात के अंधेरे में बिना नंबर के ट्रेक्टर ट्राली वाहनों से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। शनिवार की रात भी 10 बजे कट्टा नदी से अवैध रेत लेकर बिना नम्बर का ट्रेक्टर जिसका चेचिस न.006505439सी 1 - डीएन 011 चिखलमऊ की ओर जा रहा था।  प्राप्त जानकारी अनुसार भाजपा मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन रेत परिवहन की सूचना मिलते ही वह अपने साथियों के साथ ट्रेक्टर का पीछा करते हुए चिखलमऊ पहुंचे। इसी बीच आनन-फानन में ट्रेक्टर चालक ने चिखलमऊ मजार के समीप पकड़े जाने के बाद पूछताछ करने पर चालक वाहन छोड़कर भाग गया। इस मामले की सूचना मंडल अध्यक्ष जैन ने तत्काल एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस साढ़े 10 बजे चिखलमऊ पहुंची। पुलिस बल, पटवारी व कोटवार ने रेत जब्त की और पंचनामा बनाकर ट्रेक्टर ट्रॉली पुलिस अभिरक्षा में जुन्नारदेव थाने में खड़ा करवाया। ट्...

जिले के विद्युत उपभोक्ताओें से बिजली बिलों का भुगतान करने का अनुरोध।

चित्र
                   आलोचना एक्सप्रेस   जिले के विद्युत उपभोक्ताओें से बिजली बिलों का भुगतान करने का अनुरोध छिन्दवाड़ा/ 08 मई 2020/ म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जिले के विद्युत उपभोक्ताओें से नियत तिथि तक बिजली बिलों का भुगतान करने का अनुरोध किया गया है । समय पर विद्युत बिलों का भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जायेगी ।       म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान उपभोक्ताओं को विभिन्न माध्यमों से विद्युत बिलों के ऑनलाइन भुगतान की सुविधा प्राप्त रही है और जिले के 11 स्थानों पर ए.टी.पी.मशीनों के माध्यम से विद्युत बिलों का भुगतान कराने की सुविधा भी प्रदान की गई है । उन्होंने बताया कि माह अप्रैल में मात्र 20 प्रतिशत उपभोक्ताओं द्वारा ही विद्युत बिलों का भुगतान किया गया है तथा जिले के 2 लाख 60 हजार 379 उपभोक्ताओं पर 5.69 करोड़ रूपये की विद्युत देयकों की राशि बाकी है । उन्होंने बताया कि माह मई के विद्युत देयक भी ...

ई- पास जारी करने के संबंध में नये निर्देश जारी

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस ई- पास जारी करने के संबंध में नये निर्देश जारी छिन्दवाड़ा/ 07 मई 2020/  अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल रूम श्री आईसीपी केशरी द्वारा विभिन्न श्रेणी के पास जारी करने के संबंध में नए निर्देश जारी किए गए हैं।  मध्य प्रदेश के निवासी जो अन्य राज्यों में हैं-  अन्य राज्यों के हॉटस्पॉट जिलों से प्रदेश के जिलों में आने की व्यवस्था पहले नहीं थी। किंतु अब मध्य प्रदेश के निवासी जो अन्य राज्यों के हॉटस्पॉट जिलों में फंसे हुए हैं वे पास के लिए मैप आईटी पोर्टल  http://mapit.gov.in/covid-19  पर वाहन पंजीयन क्रमांक सहित आवेदन कर सकेंगे। ऐसे पास केवल एक बार अन्य राज्यों से मध्यप्रदेश में आने के लिए जारी किये जा सकेंगे। इस व्यवस्था का उपयोग  बार-बार  आवागमन में नहीं किया जा सकेगा। प्रदेश के अन्य जिलों में फँसे प्रदेशवासी-  पहले  के आदेश में इंदौर, उज्जैन, भोपाल, धार, खंडवा एवं खरगोन जिलों से अन्य जिलों के लिए मात्र  मेडिकल इमरजेंसी,  मृत्यु  और विवाह के लिए ही  ई-पास  किए जा रहे थे।  इसमें शिथिलता देते ह...

छिंदवाड़ा  चौरई :-- *शराब दुकान खुलने से बढ़ेगा  कोरोना,,लॉकडाउन के दौरान शासकीय शराब दुकान बंद किए जाने की मांग,,  चौरई ब्लॉक  कांग्रेस कमेटी  ने अनुविभागीय अधिकारी को  सौंपा ज्ञापन।।!

चित्र
                           आलोचना एक्सप्रेस छिंदवाड़ा  चौरई :-- *शराब दुकान खुलने से बढ़ेगा  कोरोना* *लॉकडाउन के दौरान शासकीय शराब दुकान बंद किए जाने की मांग*  चौरई ब्लॉक  कांग्रेस कमेटी  ने अनुविभागीय अधिकारी को  सौंपा  विज्ञापन !! जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर आज ब्लॉक & नगर कांग्रेस कमेटी चौरई द्वारा मुख्यमंत्री के नामें ज्ञापन सौंपा गया। विज्ञापन में शासकीय शराब दुकान को बंद रखने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि लाकडाउन के दौरान जब से शराब दुकान बंद थी 90 फ़ीसदी लोग शराब पीना भूल गए थे जिससे उनकी आदत में सुधार हुआ था। कोरोना महामारी के संकट काल में लाकडाउन के चलते मध्यमवर्ग सहित गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोग जिनका रोजगार बंद है उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। शराब दुकान बंद होने से अपराधों में भारी कमी आई थी। अब मध्यप्रदेश शासन द्वारा पुनः शासकीय शराब दुकान खुलने के आदेश जारी किए जा रहे हैं जबकि अन्य प्रदेश जहां शराब दुकानें खोल दी गई है वहां भार...

कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने आज शाम महर्षि विद्या मंदिर नागपुर रोड के प्रांगण में बनाये गये ट्रांजिट कैंप का निरीक्षण किया।

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस   छिंदवाड़ा::-- कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने आज शाम महर्षि विद्या मंदिर नागपुर रोड के प्रांगण में बनाये गये ट्रांजिट कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री राजेश शाही, एसडीएम श्री अतुल सिंह, नोडल अधिकारी श्री आर.एस.उइके सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।     एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि ट्रांजिट कैंप में बस द्वारा प्रदेश के अन्य राज्यों एवं जिलों से छिंदवाड़ा आने वाले  प्रवासी मजदूरों को सबसे पहले यहाँ लाकर सेनीटाइज किया जाएगा तथा उन्हें एक कैंप में 6-6 फुट के अंतराल में बैठाया जाएगा। इसके पश्चात क्रमशः सभी प्रवासी मजदूरों का हेल्थ चेक अप किया जाएगा । हेल्थ चेकअप में यदि वे स्वस्थ हैं तो उन्हें उनके ब्लॉक मुख्यालय तक बस से पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी और उन्हें 14 दिन का होम क्वारंटीन  किया जाएगा। यदि कुछ मजदूर अस्वस्थ पाए जाते हैं तो मेडिकल टीम को उनकी जानकारी देकर जिला स्तर पर क्वारंटीन किया जाएगा। इसके साथ यदि कोई प्रवासी मजदूर रेड जोन एरिया से आ र हा है तो इसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को देकर उन्हें भी 14 दिन क...

छिंदवाड़ा:- मजदूर को भाषण नही राशन दे सरकार- कांग्रेस ,,शहर कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस मजदूर को भाषण नही राशन दे सरकार- कांग्रेस शहर कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन  छिंदवाड़ा::-- शहर कांग्रेस कमेटी के समन्वयक आनंद बक्षी के नेतृत्व में नवागत कलेक्टर श्री सौरव कुमार सुमन को गरीब, मजदूर एवं कुम्भकार, वंशकार, बुनकर समाज की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। आनंद बक्षी ने बताया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सासंद नकुलनाथ के प्रयासों से सोनिया गांधी द्वारा मजदूरों की रेलयात्रा का किराया वहन किये जाने के निर्णय से मजदुरो को राहत मिली है। शहर कांग्रेस समन्वयक आनंद बक्षी ने लॉक डाउन के चलते गरीब, मजदूर एवं सर्वहारा वर्ग के संकट निवारण हेतु शासन का ध्यान निम्न मुद्दों पर आकृष्ट किया। 1. निम्न आय वर्ग वाले सफेद राशनकार्ड धारियों को राशन दिया जाये। 2.आवास योजना के अंतर्गत निर्धनों के अधूरे पड़े मकानों को पूर्ण करने हेतु शासन तत्काल राशि मुहैया कराए क्योकि जून माह से बारिश आरंभ हो जाएगी। 3. प्रत्येक शासकीय एवं अर्ध शासकीय उपक्रम हेतु स्थानीय कुम्भकार समाज से मटके क्रय किये जायें, इसी प्रकार बुनकर समाज द्वारा निर्मित वस्त्रों के उत्पादों को ...

चौरई जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हिवरखेड़ी में कोरोना वायरस को देखते हुये  सैनिटाइजर का किया गया छिड़काव !! 

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस छिंदवाड़ा  चौरई :--  चौरई जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हिवरखेड़ी में कोरोना वायरस को देखते हुये  सैनिटाइजर का किया गया छिड़काव !! ग्राम पंचायत हिवरखेड़ी एवं पिंडरई सराफ    में सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया  जिसमें  जिसमे ग्राम के सरपंच रामकिशोर धुर्वे ,सचिव  चरणदास डेहरिया ,उपसरपंच रामकुमार पटेल  एवं दिलेराम वर्मा , पुलिस चौकी प्रभारी श्रीमान अंकित इटावा , प्रधान आरक्षक हीरालाल आम्रवंशी, आरक्षक वीरेंद्र सनोडिया , सैनिक हरेश नायक यव अभी स्टॉप  के साथ मौजूद रहे । चौरई से संकराम वर्मा की रिपोर्ट

अब पढाई नही रूकेगी, अब हर रविवार पढाई और मजेदार स्कूल शिक्षा विभाग ने डिजिटल पोस्टर के साथ जारी की फ्लिप बुक।

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस   अब पढाई नही रूकेगी, अब हर रविवार पढाई और मजेदार स्कूल शिक्षा विभाग ने डिजिटल पोस्टर के साथ जारी की फ्लिप बुक छिन्दवाड़ा/ 04 मई /:-कोरोना लॉकडाउन अवधि में स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा तैयार किये गये डिजिलेप वाट्सएप ग्रुप्स में, अब हर रविवार पढाई और मजेदार हो गई है। इसके लिये 3 मई से विभाग ने हर रविवार को बच्चों को एक फ्लिप बुक भेजना प्रारंभ किया है। इन फ्लिप बुक्स के रुप में मजेदार कहॉनियां, गीत तथा मोबाइल पर भी मनोरंजन और मस्ती के साथ, पढ़ने के लिये बच्चों को और भी बहुत कुछ मिलेगा। नवागत कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने लॉकडाउन के दौरान बच्चों की डिजिलेप वॉट्सअप ग्रुप के माध्यम से अध्यापन कार्य की समीक्षा के उपरांत सर्व शिक्षा अभियान के कार्य को प्राथमिकता देते हुये छिन्दवाड़ा जिले को राज्य में प्रथम स्थान पर लाने के लिये आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं ।                     उल्लेखनीय है कि, डिजिलेप (DigilEP-डिजिटल लर्निंग एनहैंसमेंट प्रोग्राम) कार्यक्र...

छिंदवाड़ा::--जिले में घटित हत्या के दो अपराधों में आरोपी गिरफ्तार थाना कुंडीपुरा,थाना उमरेठ ।

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस जिले में घटित हत्या के दो अपराधों में आरोपी गिरफ्तार थाना कुंडीपुरा,थाना उमरेठ

छिंदवाड़ा::-चौरई विधानसभा में लॉक डाउन से प्रभावित बिना बीपीएल कार्ड धारकों को राशन दिए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन।

चित्र
आलोचना एक्सप्रेस चौरई विधानसभा में लॉक डाउन से प्रभावित बिना बीपीएल कार्ड धारकों को राशन दिए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन छिंदवाड़ा चौरई :--चौरई विधानसभा में लॉकडाउन से प्रभावित बिना बी.पी.एल कार्डधारियों को राशन दिये जाने की मांग को लेकर काँग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने विधायक मा. चौधरी सुजीतसिंह जी के नेतृत्व में आज चौरई अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नाम पर चौरई तहसीलदार को ज्ञापन दिया।   सच में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो गरीब परिस्थिति से गुजर रहे हैं और ना उनके पास खाने के लिए अन्य है और ना ही दाना लेकिन उन्हें राशन इसलिए नहीं मिल रहा क्योंकि उनके पास बीपीएल कार्ड नहीं है चौरई से संकराम वर्मा की रिपोर्ट

मध्यान्ह भोजन डोर-टू-डोर पहुँचाने वाला देश का पहला राज्य बना मध्यप्रदेश

चित्र
आलोचना न्यूज़ मध्यान्ह भोजन डोर-टू-डोर पहुँचाने वाला देश का पहला राज्य बना मध्यप्रदेश 66 लाख से अधिक बच्चों के अभिभावकों को ऑनलाइन भेजे गए 117 करोड़   छिन्दवाड़ा/::- राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण में स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने के लिये प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के कुल 66 लाख 27 हजार विद्यार्थियों के अभिभावकों के बैंक खाते में 117 करोड़ रूपये की राशि ऑनलाइन ट्रान्सफर की गई है। साथ ही, 56 लाख 87 हजार बच्चों को डोर-टू-डोर मध्यान्ह भोजन का राशन भी पहुँचाया जा चुका है। अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि भारत सरकार की समीक्षा बैठक में बताया गया कि मध्यप्रदेश डोर-टू-डोर मध्यान्ह भोजन राशन पहुँचाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।       अपर मुख्य सचिव ने बताया कि कोरोना संक्रमण में गत 23 मार्च को लॉक डाउन होने पर 29 मार्च को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एन.आई.सी. के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों के खाते में खाद्य सुरक्षा भत्ते की राशि अंतरित की गई। यह राशि सभी बच्चों के अभिभावकों को प्राप्त ह...