शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाय : एनएसयूआई ।
आलोचना एक्सप्रेस समाचार
शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाय : एनएसयूआई
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आशीष साहू ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन जी को ई-मेल के माध्यम से भेजा पत्र
छिंदवाड़ा : - भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(एनएसयूआई) के जिला अध्यक्ष आशीष साहू ने दिनांक 17 अप्रैल 2020 दिन शुक्रवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को ई-मेल के माध्यम से भेजा पत्र, आशीष साहू ने राज्यपाल महोदय को पत्र लिखकर मांग की है कि विश्वव्यापी महामारी (कोविड 19) कोरोना के चलते, शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के समस्त छात्र-छात्राओं के भविष्य और एकेडमिक कैलेंडर को ध्यान में रखकर जनरल प्रमोशन दिया जाए।
पत्र में साहू ने कहा कि इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण से मार्च माह से प्रदेश में लॉकडाउन हो गया है। इस समय भीषण महामारी के कारण सभी कॉलेज बंद हो चुके हैं,
जिससे समस्त छात्र-छात्राओं का समय बर्बाद हो रहा है, और ना ही छात्र छात्राओं को समय पर ऑनलाइन स्टडी करवाई जा रही है ज्ञात हो की ना ही प्रसाशन की ओर से कालेजों में ऑनलाइन स्टडी करवाने के लिए निर्देशित किया जा रहा है। जो कि छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है| हालांकि ऐसी स्थिति में सभी कालेजों में ऑनलाइन स्टडी संभव नहीं है। क्योंकि कई छात्र ऐसी जगह पर है जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई भी संभव नहीं है। ऐसे में कब परीक्षा होगी कब रिजल्ट आएगा? पिछले सत्र में समय पर परीक्षा होने के बावजूद रिजल्ट अगस्त सितंबर तक देरी से आए। जिनमें भी कई छात्र-छात्राओं के रिजल्ट में त्रुटियां पाई गई। साहू ने पत्र के माध्यम से मांग करी है कि छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द जनरल प्रमोशन दिया जाए। जिससे समस्त विद्यार्थियों का समय बर्बाद होने से बचेगा और एकेडमिक कैलेण्डर भी नहीं बिगड़ेगा।
टिप्पणियाँ