संस्कृति मंच सहयोग अभियान चलाकर जरूरतमंदो तक भेज रहा भोजन सामाग्री
आलोचना एक्सप्रेस समाचार
संस्कृति मंच सहयोग अभियान चलाकर जरूरतमंदो तक भेज रहा भोजन सामाग्री
58 गांवो के 680 परिवारो तक पहुचाई भोजन सामाग्री
छिंदवाड़ा/बिछुआ::-- कोविट-19 के संकट से निपटने के लिये सरकार द्वारा एक और जहां लॉकडाउन का कडाई से पालन कराया जा रहा है तो वही दूसरी ओर बडी संख्या में दिहाडी मजदूरो सहित गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार के लिये दो वक्त की रोटी के लाले पडते नजर आने लगे है। बिछुआ नगर सहित सुदूर ग्रामीण अंचलो के सरकार द्वारा तीन माह के राशन वितरण के दावे के बाद भी सैकडो परिवारो के लिये लॉकडाउन भूखो मरने की नौबत ला दिया है। ऐसे समय में बिछुआ के सामाजिक संगठन संस्कृति मंच द्वारा सहयोग अभियान से जरूरतमंद परिवारो को 12-15 दिन की संपूर्ण भोजन सामाग्री घर घर पहुंचाकर दी जा रही है। जन सहयोग से चलाए जा रहे इस सहयोग अभियान के दौरान गत 27 मार्च से अब तक 58गांवों के 680 परिवारो को घर पहुचाकर भोजन सामाग्री उपलब्ध कराई जा चुकी है। इतना ही नही संस्कृति मंच द्वारा अभी सैकडो किट तैयार कर अनवरत रूप से प्रतिदिन अलग अलग टीम बनाकर समाग्री का वितरण किया जा रहा है। सहयोग अभियान के रूप में संस्कृति मंच द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य में बडी संख्या में आम नागरिको, जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अमले का सहयोग मिल रहा है।
ये भोजन सामाग्री है किट में
सहयोग अभियान के तहत बाटी जा रही भोजन सामाग्राी किट में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1लीटर तेल, नमक, मिर्च, धनिया एवं हल्दी के पैकेट रखे जा रहे है। छोटे परिवारो को आधी सामाग्री की मिनी किट दी जाती है।
अलग अलग टीमें कर रही काम
संस्कृति मंच के सदस्य सहयोग अभियान में अलग अलग टीम बनाकर काम कर रहे है। दो टीमें जहां सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर जरूरतमंद परिवारो को सामाग्री का वितरण करती है तो वही एक टीम किट तैयार करने व एक टीम सामाग्री एकत्रित करने मे लगी होती है।
जब तक लॉकडाउन चलेगा तब तक चलेगा सहयोग अभियान- संस्कृति मंच
लॉक डाउन की घोषणा के साथ से ही प्रारंभ हुए इस सहयोग अभियान को जनसहयोग से जहां युध्द स्तर पर चलाया जा रहा है तो वही आम नागरिको के मिल रहे सहयोग और सर्मथन को देखते हुए संस्कृति मंच अब लाकडाउन अवधि तक इसे चालु रखने की तैयारी में दिख रही है। प्रतिदिन जहां 80-100 किट तैयार होती है तो वही दो अलग अलग टीमे इन्हे वितरित भी करते चल रही है। समय के साथ जरूरतमंद परिवारो की संख्या में ईजाफा देखा जा रहा है।
काल सेंटर बना सहयोग लेने और देने का जरिया
संस्कृति मंच द्वारा सहयोग अभियान में सहयोग करने और जरूरतमंद परिवार की जानकारी देने के लिये काल सेंटर तैयार किया गया है। जिसके मोबाईल नम्बर 6262228077 पर लोग आवश्यक सहयोग करते हुए जानकारी भी दे रहे है। साथ ही विभिन्न ई भुगतानो के माध्यम से इसी नम्बर पर सहयोग कर अभियान को गति प्रदान कर रहे है।
टिप्पणियाँ