सब्जी उत्पादक किसानो की उपेक्षा बंद करे सरकार- अन्नदाता शक्ति संघठन
आलोचना एक्सप्रेस
छिंदवाड़ा::-- सब्जी उत्पादक किसानो की उपेक्षा बंद करे सरकार- अन्नदाता शक्ति संघठन*
अन्नदाता शक्ति संघठन ने मध्यप्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार सब्जी उतपादक किसानो की घोर उपेक्षा कर रही हैं।
*अन्नदाता शक्ति संघठन के अध्यक्ष आनंद बक्षी* ने बताया कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि लॉकडाउन के चलते सब्जी उत्पादक किसान की कमर टूट गई है।
छिंदवाड़ा जिला सब्जी उत्पादन का बहुत बड़ा केंद्र है।
हजारों सब्जी उत्पादक किसान लागत मूल्य भी ना निकल पाने के कारण सब्जियां खेतो में ही नष्ट कर दे रहे है।
अन्नदाता शक्ति संघठन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम सौपे गए ज्ञापन में यह भी मांग की है कि सब्जियों के अंतरराज्यीय परिवहन को पुनः अनुमति प्रदान की जाये।
जिस प्रकार सरकार अनाजो का उपार्जन कर रही है उसी तरह सब्जी उत्पादन वाले गाँव तथा क्षेत्रों को चिन्हित कर सब्जी उपार्जन केंद्र खोले जाए।
स्थानीय सब्जी मंडी व्यपारियों के जरिये इन उपार्जन केंद्रों पर खरीदी की जाए।
लॉकडाउन के चलते सब्जी उत्पादक किसान सब्जियों को मंडी तक नही ला पा रहा है तथा इसमें अत्यधिक परिवहन व्यय भी हो रहा है।
सब्जी उपार्जन केंद्र खोलने से किसान अपने गाँव मे ही सब्जी का विक्रय कर सकेगा।
अन्नदाता शक्ति किसान संघठन ने जबलपुर में किसान बंशी कुशवाह की पुलिस पिटाई से हुई मृत्यु एवं श्योपुर जिले के स्लमान्या सायलो खरीदी केंद्र पर अन्नदाताओं पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है।
अन्नदाता शक्ति संघठन के कुशल पहाड़े, गुड्डू डहाके, छोटेलाल कुशवाह, मुन्नालाल मंडराह, प्रदीप कस्तूरे, श्यामराव चरपे, सकलु धुर्वे, रामराव कराडे, शिवाजी राउत, बंटी उसरेठे एवं गोविंद ओक्टे ने सब्जी उतपादक किसानों को तत्काल राहत प्रदान करने की मांग की है।
टिप्पणियाँ