रामायण के माध्यम से नस नस में जोश भर रहे स्व:रविन्द्र जैन के गीत-संगीत।

आलोचना एक्सप्रेस


*⚓श्रीरामायण⚓*


*रामायण के माध्यम से नस नस में जोश भर रहे स्व:रविन्द्र जैन के गीत-संगीत*


*दूरदर्शन में चल रहे 1980 के दशक के रामानन्द सागर कृत टीवी इतिहास के सबसे लोकप्रिय धारवाहिक रामायण में स्व:रविन्द्र जैन जी की अलौकिक एवं दिव्य दैवीय आवाज़ और गीत-संगीत दर्शकों के नस-नस में जोश भर रही है अधबुध प्रतिभा के धनी स्व:जैन की आवाज का जादू दर्शकों में ऐसा है की जब रामायण में करुण दृश्य चल रहा होता है जैसे दशरथ मरण,सीता हरण,भरत मिलाप,लक्ष्मण शक्ति,तब बेकग्राउंड में रविन्द्र जैनजी के दोहे-गीत आंखों में अश्रुधारा विष्फोटित कर देते है एवं आनन्द के क्षण जैसे श्रीराम जन्म,सीतास्वयंवर आदि में भी प्रशन्नता के आंसू आखों में आही जाते है लेकिन जब शौर्य-पराक्रम की बात होती है तब स्व:श्री जैन के गीतों से नस-नस में जोश,उमंग,और उत्साह का ऐसा ज्वार उठता है कि शत्रुपक्ष(राक्षसो की रावण सेना)के विरुद्ध स्वयं घर पर टीवी देख रहा दर्शक स्वयं को श्रीराम के साथ लंका की रणभूमि में युद्धस्थल पर श्रीराम के सेना में शामिल होकर वानरसेना का एक सैनिक समझ कर उत्सुकता से टीवी देखता रहता है श्रीराम और हनुमान जी के परमभक्त स्व:जैन का जन्म ही श्रीराम की सेवा के लिए हुआ था निश्चित ही भगवान श्रीराम ने स्व:जैन को अपने चरणों मे स्थान दिया होगा रामायण को सबसे उत्तम बात ये है कि घर मे उपस्थित बच्चे भी रामायण ध्यान से देखरहे है सुपर-डुपर ऑल टाईम फेवरेट हीरो उड़ते हनुमान से प्रेरत हो रहे है अब बच्चे ट्रॉयगन(खिलौना बंदूक)नही अब धनुष-वाण,गदा,त्रिशूल,और तलवार जैसे खिलौने मांगने लगे है नही तो स्वयं ही बांस की कमान से धनुष-बाण बनाते दिख रहे है दूसरी और बीआर चोपड़ा कृत महाभारत भी धुममचा रहा है और भीष्मपितामह,कृष्ण,बलराम,युधिष्ठिर,भीम,अर्जुन,नकुल,सहदेव जैसे वीर योद्धा के किरदार फिर दर्शकों को लुभा रहे है तो शकुनी, दुर्योधन,दुस्सासन जैसे कुटिलो को भी पसंद कर रहे है इन सभी का अभिनय देखने मे गजब का है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल