मज़दूरों को शासकीय होस्टल और कोटा से लौटे छात्रों को घर पर किया जा रहा कोरेनटाइन !

आलोचना एक्सप्रेस


छिंदवाड़ा


मज़दूरों को शासकीय होस्टल और कोटा से लौटे छात्रों को घर पर किया जा रहा कोरेनटाइन !


*जिले के कई विकासखंडों में प्रशासन का दिखा दोहरा चरित्र।*


3 बसों से कोटा में पढ़ने वाले मेडिकल व इंजीनियरिंग के 54 छात्र-छात्रों एवम 6 पालक को छिंदवाड़ा लाया गया


*कोरोना का नहीं खौफ, सैकडों की संख्या में अन्य प्रदेशों से आये मजदूरों को कोई कोरेनटाइन नही*


*राज्य या अन्य राज्य से अमरवाड़ा विधानसभा पहुचे व्यक्तियों को नही किया क्वारेंटाईन*


विगत दिन छतरपुर के मजदूर नागपुर से पैदल चलकर अमरवाड़ा पहुचे थे जिनको छात्रवास में 14 दिन क्वारेंटाईन किया गया सभी की सेम्पल नेगेटिव आने में उनको घर भेजा


*अमरवाड़ा विधानसभा में क्या कोई भी मजदूर या अन्य वर्ग के व्यक्ति बहार से नही आये , तहसील प्रशासन क्यों नहीं दे रहा ध्यान ?*


*अमरवाड़ा के एक भी छात्रावास को नही बनाया क्वारेंटाईन सेंटर क्या कारण है कोरोना से नही डर रहा अमरवाड़ा ?*


       


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल