जन्मदिन मानने का एक अलग ही जुनून देखने को मिला ,जहां को तरबूज को काटकर बनाया केक
छिंदवाड़ा
जन्मदिन मनाने का एक नया तरीका
जन्मदिन मानने का एक अलग ही जुनून देखने को मिला
जहां को तरबूज को काटकर बनाया केक
लोकडाउन के चलते सारी दुकानें बंद होने के कारण केक नहीं मिल पा रहा है।
फिर भी लोगों में (बर्थडे) जन्मदिन को लेकर अलग सा ही जुनून हैं
जन्मदिन पर केक नहीं मिलने पर तरबूज को ही बनाया केक
जुन्नारदेव के ग्राम कटकुही के बर्थडे बॉय दुष्यंत साहू ने केक काटते समय सभी नियमों का पालन किया गया। केक काटते समय बर्थ डे बाय ने पहले अपने हाथों को सैनिटाइज किया और फिर केक काटा इस अवसर पर सोशल डिस्टेंस ई का भी पूर्ण तरह पालन किया गया फिर सभी साथियों ने बर्थडे बॉय को ताली बजाकर बधाइयां दी
टिप्पणियाँ