चोरी की सत्ता के मद में चूर मर्यादा भूले जिला भाजपाध्यक्ष : - सुनील उइके

आलोचना एक्सप्रेस


चोरी की सत्ता के मद में चूर मर्यादा भूले जिला भाजपाध्यक्ष : - सुनील उइके


आज छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय पर कलेक्टर महोदय श्रीनिवास शर्मा जी के द्वारा कोरोना महामारी से निपटने के लिए एवं लाकडाउन की अवधि बढ़ाने पर विचार करने समस्त विधायकगण एवं राजनैतिक दलों के प्रमुखों की आवश्यक मीटिंग बुलाई गई थी। मीटिंग में जिला कलेक्टर, सांसद प्रतिनिधि श्री संजय श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री गंगाप्रसाद तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री बंटी साहू , विधायकगण सर्व श्री सोहन वाल्मीकि , श्री कमलेश शाह, श्री सुजीत चौधरी, श्री विजय चौरे , श्री नीलेश उइके एवं स्वयं मेरे सहित बड़ी संख्या में जिलास्तर के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के प्रारंभ में ही श्री बंटी साहू द्वारा कलेक्टर महोदय से पूछा गया कि इस बैठक में श्री संजय श्रीवास्तव किस हैसियत से उपस्थित है ? जिसके जबाब में कलेक्टर महोदय ने बताया कि श्री संजय श्रीवास्तव सांसद प्रतिनिधि के रूप में बैठक में आमंत्रित है और उनकी नियुक्ति से सम्बंधित पत्र भी उन्होंने दिखाया। बावजूद इसके श्री बंटी साहू के द्वारा श्री संजय श्रीवासव के खिलाफ असम्मानजनक एवं अमर्यादित भाषा का उपयोग किया गया। एक तरफ तो भाजपा एवं उसके नेता कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सब से एकजुट रहने की नशीहत देते नही थकते और दूसरी तरफ उन्ही की पार्टी के नेता अपनी जुबान से जहर उगलने में भी पीछे नही रहते। वे लगातार विपक्षी पार्टी पर जहर उगलकर  कोरोना की रोकथाम पर अपनी सरकार की असफलता को छुपाने के प्रयास कर रहे है। वे लगातार अपनी बदजुबानी से विपक्षी नेताओं को उकसाने का प्रयास करते है। श्री बंटी साहू देश की सबसे बड़ी पार्टी के जिलाध्यक्ष है उन्हें बड़ी कम उम्र में उनकी पार्टी ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वे सत्ताधारी दल के जिलाध्यक्ष है उन्हें अपने पद की मर्यादा के साथ ही सभी की मर्यादा का भी ध्यान रखना चाहिए किन्तु आज उनके द्वारा किया गया कृत्य निंदनीय एवं आपत्तिजनक था। आज के उनके व्यवहार से उनकी अनुभव हीनता एवं अपरिपक्वता साफ झलक रही थी एवं चोरी से जो सत्ता हासिल हुई है उसका नशा भी झलक रहा था। आज के उनके इस अशोभनीय व्यवहार से जिले स्तर के सभी अधिकारी भी सकते में आ गए और उनके भीतर भारी निराशा स्पष्ट दिख रही थी। इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उनके उत्साह में कमी आ सकती है।
    भाजपाध्यक्ष श्री बंटी साहू सहित उनकी पार्टी के कई नेता अपनी मर्यादा को लांघ रहे है वे अपनी विषैली भाषा एवं बिना वजह आक्रामक तेवर दिखाकर अधिकारी कर्मचारियों पर अपना रौब दिखाना चाह रहे है एवं कांग्रेसजनों को डराना चाह रहे है। किंतु वे ये भूल रहे है कि कांग्रेस कभी किसी के दबाव में आने वाली नही है । कांग्रेस पार्टी और काँग्रेस कार्यकर्ता अभी इस वैश्विक आपदा में पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी एवं सांसद माननीय नकुलनाथ जी के निर्देश पर लोगो का दुख दर्द बांटने के लिए पीड़ित एवं परेशान लोगो की मदद में व्यस्त है। इसका कतई ये मतलब न निकाला जाए कि कांग्रेस भाजपाइयों के द्वारा किये जा रहे हमलों का जबाब देना नही जानती। अब अगर इन कृत्यों की पुनरावृत्ति होगी तो माकूल जबाब दिया जाएगा। मैं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री बंटी साहू के इस कृत्य की निंदा करता हूं एवं आशा करता हूँ कि वे भविष्य मे कभी ऐसा अशिष्ट आचरण नही करेंगे।


                       


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल