छिंदवाड़ा::-- लॉकडाउन के दौरान शादी में सिर्फ 10 व्यक्ति ही सम्मिलित हो सकेंगे।
आलोचना एक्सप्रेस
लॉकडाउन के दौरान शादी में सिर्फ 10 व्यक्ति ही सम्मिलित हो सकेंगे
छिन्दवाड़ा/ 21 अप्रैल 2020/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ.श्रीनिवास शर्मा ने बताया आम जनता द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि अप्रैल-मई में शादियां बहुतायत में होंगी, किंतु कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये लॉकडाउन प्रभावशील है । उन्होंने सभी को सूचित किया है कि आम जन अपने परिवार में शादी करने के लिये स्वतंत्र है, किंतु शादी में दोनों पक्षों में से 5-5 व्यक्ति अर्थात कुल 10 व्यक्ति ही सम्मिलित हो सकेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये मास्क अनिवार्य रूप से लगाना सुनिश्चित करें । शादी घर पर संपन्न होगी जिसके लिये पृथक से अनुमति या पास की आवश्यकता नहीं है । उन्होंने कहा कि चूंकि यह आम जनता को संबोधित है और वर्तमान में ऐसी परिस्थितियां नहीं है और न ही यह संभव है कि इस आदेश की पूर्व सूचना प्रत्येक व्यक्ति को दी जाये । अत: यह आदेश एक पक्षीय पारित किया गया है ।
टिप्पणियाँ