छिंदवाड़ा::-कोरोना से लड़ने छिंदवाड़ा की नन्हीं योध्दा भी आईं आगे।

आलोचना एक्सप्रेस समाचार


कोरोना से लड़ने छिंदवाड़ा की नन्हीं योध्दा भी आईं आगे


छिन्दवाड़ा/ 11 अप्रैल ::- कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन की स्थिति में जहाँ हर व्यक्ति और संस्था अपने स्तर से हरसंभव सहयोग और मदद के लिए आगे आ रहे है, वहीं छिन्दवाड़ा नगर की एक नन्हीं योध्दा कुमारी पाखी राउत भी पीछे नहीं हैं। छिन्दवाड़ा शहर की इस 8 वर्षीय बिटिया ने अपनी गुल्लक की पूरी राशि भोजन के लिये प्रदाय कर अपना अमूल्य सहयोग दिया है जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है ।


      भारतीय संस्कृति की परंपरा रही है कि विपरीत परिस्थितियों में भी हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में अपना सहयोग प्रदान करता है। इसका ताजा अनुपम उदाहरण छिन्दवाड़ा शहर की कुमारी पाखी पिता अनिल राउत ने प्रस्तुत किया है । कुमारी पाखी ने अपनी गुल्लक में जोड़ी जा रही 5 हजार 43 रुपये की राशि दीनदयाल रसोई में तैयार हो रहे भोजन के लिए नगर निगम आयुक्त श्री राजेश शाही को प्रदान की है। कुमारी पाखी राउत कक्षा तीसरी में अध्ययनरत है और अपनी कम उम्र में भी जरूरतमंदों के लिये संवेदनशीलता रखने और सहयोग देने का उसका जज्बा अत्यंत सराहनीय है । उसके इस अमूल्य सहयोग के लिए जिला और नगर निगम प्रशासन ने कुमारी पाखी को शुभाशीष प्रदान करते हुये उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बिटिया पाखी के इस सहयोग पर दीनदयाल रसोई के प्रबंधकों द्वारा भी इसे सबसे बड़े दान की संज्ञा देते हुये उसे शुभकामना और आशीर्वाद प्रदान किया गया है।



चंचलेश साहू


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल